Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: शुभमन गिल का एक मैसेज और एजबेस्टन पहुंचा ये स्पिनर, टीम इंडिया से जुड़ने की बताई वजह

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 06:49 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन में शनिवार को एक नया खिलाड़ी देखा गया था और ये खिलाड़ी था हरप्रीत बरड़ा। बराड़ अचानक से टीम इंडिया के कैंप में देखे गए और नेट सेशन में गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह क्यों और कैसे टीम इंडिया में पहुंचे।

    Hero Image
    शुभमन गिल के एक मैसेज के कारण टीम इंडिया के साथ जुड़ा था स्पिनर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम दो जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए एजबेस्टन पहुंच गई है। टीम इंडिया इस समय अभ्यास में व्यस्त है। शनिवार को जब टीम इंडिया अभ्यास कर रही थी तो नेट सेशन के दौरान एक खिलाड़ी टीम इंडिया की प्रैक्टिस किट पहने बिना अभ्यास करता हुआ दिखा। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले हरप्रीत बराड़ थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बराड़ टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में जब उन्हें नेट सेशन में देखा गया तो सभी हैरान रह गए। वह नेट सेशन में गेंदबाजी कर रहे थे। अब बराड़ ने बताया है कि शुभमन गिल ने उन्हें मैसज किया था और वह उन्हीं के कहने पर टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करने पहुंच गए थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: पहले टेस्‍ट में क्‍या था इंग्‍लैंड का प्‍लान? बुमराह से खौफ खा रही थी टीम, जेमी स्मिथ ने किया खुलासा

    ऐसा उठी थी बात

    बराड़ ने बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में बताया कि उनकी पत्नी स्विनडन की हैं और वह भी वहीं थे जो बर्मिंघम से पास है। बराड़ ने कहा, "मेरी पत्नी स्विनडन से है जो बर्मिंघम के पास है। ये एक से डेढ़ घंटे की दूरी पर है। मैं शुभमन से बात कर रहा था। उसने मुझे कल मैसेज किया तो मैंने सोचा कि चलते हैं और बर्मिंघम में अभ्यास करते हैं।"

    बराड़ के अलावा चंडीगढ़ के जगजीत सिंह संधू ने भी टीम इंडिया के नेट सेशन में एक गेस्ट बॉलर की तरह हिस्सा लिया था जो बताता है कि भारत इस अहम टेस्ट मैच से पहले अपने अभ्यास को लेकर कितना गंभीर है।

    भारत को चाहिए जीत

    भारत को दूसरे टेस्ट मैच में हर हाल में जीत की जरूरत है क्योंकि अगर इस मैच में टीम इंडिया को हर मिलती है तो फिर उसका सीरी जीतना काफी मुश्किल हो सकता है। वह इस सीरीज में पहले से ही 0-1 से पीछे है। अगर एजबेस्टन में उसे हार का सामना करना पड़ता है तो फिर वह 0-2 से पीछे हो जाएगी और सीरीज अपने नाम करने के लिए उसे लगातार मैच जीतने होंगे।

    पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजी ने काफी निराश किया था और हार की एक बड़ी वजह रही थी। आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों को 350 रनों के बचाव करना था जो वह कर नहीं पाई थी। दूसरे मैच में भारत इस कमी को सुधारना चाहेगा नहीं तो एक और हार उसके नसीब में आ सकती है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG सीरीज के बीच इंग्लैंड को लगा झटका, दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में शोक