Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shubman Gill के रवैये की वजह से लॉर्ड्स में मिली हार? पूर्व भारतीय स्टार ने कप्‍तान को बताया हार का गुनहगार

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 03:42 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्‍ट काफी रोमांचक रहा था। 5 दिन तक चले इस मुकाबले का अंत दुखद हुआ था। इंग्‍लैंड ने भारत को 22 रन से शिकस्‍त दी थी। इस हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कप्‍तान शुभमन गिल की काफी आलोचना की है। पूर्व क्रिकेटर ने हार की वजह भी बताई है।

    Hero Image
    गिल के रवैये से खुश नहीं कैफ। इमेज- पीटीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्‍ट काफी रोमांचक रहा था। 5 दिन तक दर्शकों को बांध कर रखने वाले इस मुकाबले का अंत दुखद हुआ था। इंग्‍लैंड ने भारत को 22 रन से मात दी थी। इस हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कप्‍तान शुभमन गिल की काफी आलोचना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल से खफा नजर आए कैफ

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लॉर्ड्स में शुभमन गिल के रवैये की आलोचना की। भारत की हार के बाद कैफ ने एक्‍स पर बताया कि जैक क्रॉली के साथ गिल की मैदान पर हुई बहस ने इंग्लैंड को उकसाया और बेन स्टोक्स को एक शानदार स्पेल डालने के लिए प्रेरित किया। इसने इंग्‍लैंड के लिए कमाल कर दिया। गिल ने क्रॉली पर तीसरे दिन के अंत में समय बर्बाद करने का आरोप लगाया और इंग्लैंड के बल्लेबाज के साथ बहस की। इस रवैये का भारत को कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि मेजबान टीम ने अधिक आक्रामक रवैया अपनाया और मुकाबला 22 रनों से जीत लिया।

    गिल को सीखना होगा

    कैफ ने एक्स पर लिखा, "शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच हुई लड़ाई ने इंग्लैंड को पूरी तरह से चार्ज कर दिया। एजबेस्टन के बाद उनकी बल्लेबाजी गेंदबाजी और कप्तानी पर सवाल उठे थे। लेकिन उस घटना ने स्टोक्स को जोश से भर दिया और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। समझदारी इसी में है कि आप उस रवैये पर टिके रहें जो आपके लिए कारगर हो। गिल को यह कठिन तरीके से सीखना होगा।"

    वॉन ने बताई थी कमी

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जब शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे तो वे "टेक्निकली टाइट" नहीं दिखे और उनमें वह धैर्य भी नहीं था जो उन्हें हमेशा रहता है। उन्होंने लॉर्ड्स में आखिरी दिन मेहमान टीम के जुझारूपन की भी तारीफ की।

    वॉन ने 'द टेलीग्राफ' में अपने कॉलम में लिखा, "जब तीसरे दिन मैच रोमांचक हो गया तो मुझे लगा कि इससे इंग्लैंड की टीम बाकी बचे मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएगी। शुभमन गिल चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए आए तो तकनीकी रूप से उतने चुस्त या शांत नहीं दिखे, लेकिन उनकी टीम ने सोमवार को शानदार टेस्ट मैच में कड़ी टक्कर दी।"

    यह भी पढ़ें- Shubman Gill मान चुके थे भारत की जीत, हार के बाद खुल गई आंखें; बताया बुमराह चौथा टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: ला‌र्ड्स का चक्रव्यूह तोड़ने में असफल रहा भारत का अभिमन्यु, हार के बाद भी जडेजा ने रचा इतिहास