Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill मान चुके थे भारत की जीत, हार के बाद खुल गई आंखें; बताया बुमराह चौथा टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 10:31 PM (IST)

    लॉर्ड्स टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने भारत को 22 रन से हराया। 5 मैचों की सीरीज में इंग्‍लैंड ने 2 और भारत ने 1 मैच जीता है। लंदन में खेले गए तीसरे टेस्‍ट में भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 193 रन बनाने थे। हालांकि पूरी टीम केवल 170 रन ही बना सकी। रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने की टीम की तारीफ। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लॉर्ड्स टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में अपनी बढ़त को दो गुना कर लिया है। 5 मैचों की सीरीज में इंग्‍लैंड ने 2 और भारत ने 1 मैच जीता है। लंदन में खेले गए तीसरे टेस्‍ट में भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 193 रन बनाने थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पूरी टीम केवल 170 रन ही बना सकी। रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे। हार के बाद भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने रवींद्र जडेजा की तारीफ की। साथ ही यह भी बताया कि जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्‍ट खेल रहे हैं या नहीं।

    कप्‍तान ने की तारीफ

    कप्‍तान शुभमन गिल ने कहा, "यह बेहद गर्व का पल है। पांच दिनों तक कड़ी मेहनत के बाद आखिरी सेशन, आखिरी विकेट और इस प्रयास पर मुझे बेहद गर्व है। मैं चेज करने को लेकर काफी आश्वस्त था। काफी बल्लेबाजी बाकी होने के कारण मैं काफी आश्वस्त था, लेकिन जिस तरह से इंग्लैंड ने आक्रमण जारी रखा, हम अपने टॉप ऑर्डर में शायद कुछ 50 रन की साझेदारियां करना चाहते थे, हम ऐसा नहीं कर पाए और उन्होंने हमसे बेहतर खेला।"

    हमेशा उम्‍मीद रहती है

    उन्‍होंने कहा, "जब तक कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहा है, तब तक हमेशा उम्मीद रहती है, क्योंकि लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था और हमें पता था कि 50-60 रन की एक साझेदारी से हम वापसी कर लेंगे। जडेजा काफी अनुभवी हैं और मैं उन्हें कोई मैसेज नहीं देना चाहता था। मुझे लगता है कि वह पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और मैं बस यही चाहता था कि वह और पुछल्ले बल्लेबाज यथासंभव लंबे समय तक बल्लेबाजी करें।"

    गिल ने गिनाई गलती

    गिल ने कहा, "एक समय हमने सोचा कि अगर हम 80-100 रन की बढ़त हासिल कर लेते हैं तो यह हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि हम जानते थे कि इस विकेट पर पांचवें दिन 150-200 रन का पीछा करना आसान नहीं होगा, इसलिए हम सोच रहे थे कि अगर हम 80 रन की बढ़त हासिल कर लेते हैं तो हम अच्छी स्थिति में होंगे।"

    चौथे दिन हुई बड़ी चूूक

    भारतीय कप्‍तान ने कहा, "मुझे लगता है कि चौथे दिन आखिरी एक घंटे में हम थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, खासकर आखिरी दो विकेट जो गिरे। आज सुबह भी जिस तरह से उन्होंने रणनीति बनाई थी, हम एक 50 रनों की साझेदारी की उम्मीद कर रहे थे और अगर हमें टॉप ऑर्डर में एक 50 रनों की साझेदारी मिल जाती, तो हमारे लिए चीजें आसान हो जातीं।"

    बुमराह पर आया अपडेट

    शुभमन गिल ने कहा, "कभी-कभी सीरीज का स्कोरकार्ड वास्तव में यह नहीं दर्शाता कि आपने कितना अच्छा खेला है। मुझे लगता है कि हमने वाकई अच्छी क्रिकेट खेली है और मुझे लगता है कि अब से यह सीरीज और भी रोमांचक होने वाली है।" बुमराह अगला टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं इस पर गिल ने कहा, आपको इसके बारे में जल्द ही पता चल जाएगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: लंच से पहले अंग्रेजों को विकेट परोस देती है टीम इंडिया, इंग्‍लैंड में सामने आया अजब आंकड़ा

    यह भी पढ़ें- रोमांचक टेस्‍ट मैच का दुखद अंत, सिराज के विकेट ने तोड़ी भारत की उम्‍मीद; जीत की दहलीज पर पहुंचकर हारी टीम इंडिया- Video

    comedy show banner