Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: लंच से पहले अंग्रेजों को विकेट परोस देती है टीम इंडिया, इंग्‍लैंड में सामने आया अजब आंकड़ा

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:40 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला जा रहा है। आखिरी दिन लंच से पहले भारतीय टीम का 8वां विकेट गिरा। लंच से ठीक पहले क्रिस वोक्‍स ने नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट चटकाया। रेड्डी का विकेट गिरते ही लंच का एलान कर दिया गया। इंग्‍लैंड दौरे पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लंच से पहले भारतीय टीम को झटका लगा हो।

    Hero Image
    लंच के बाद गिरा भारत का विकेट। इमेज- पीटीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। India vs England Live Score: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian national cricket team) और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम (England national cricket team) के बीच तीसरा टेस्‍ट लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला जा रहा है। आखिरी दिन लंच से पहले भारतीय टीम का 8वां विकेट गिरा। लंच से ठीक पहले क्रिस वोक्‍स ने नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट चटकाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंच का एलान कर दिया गया

    रेड्डी का विकेट गिरते ही लंच का एलान कर दिया गया। इंग्‍लैंड दौरे पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लंच से पहले भारतीय टीम को झटका लगा हो। सीरीज में अब तक खेले गए 3 मैच में 6 बार ऐसा हुआ है जब भोजन से पहले भारतीय टीम का विकेट गिरा। ऐसे में यह कहना जरा भी गलत नहीं होगा कि लंच से पहले भारतीय टीम अंग्रेजों को विकेट परोसकर दे रही है। 

    हेडिंग्ले में पहले दिन लंच से पहले केएल राहुल और साई सुदर्शन आउट हुए थे। पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन भोजन से पहले करुण नायर, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर आउट हो गए थे। इसके बाद एजबेस्‍टन में पहले दिन लंच से पहले करुण नायर और दूसरे दिन रवींद्र जडेजा अपना विकेट गंवा बैठे थे। लॉर्ड्स टेस्‍ट में भी यही मंजर देखने को मिला था। तीसरे दिन पहले सेशन का खत्‍म होने से पहले विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत रन आउट हो गए थे।

    लंच से ठीक पहले भारत ने विकेट गंवाए

    • हेडिंग्ले, पहला दिन - केएल राहुल, साई सुदर्शन
    • हेडिंग्ले, दूसरा दिन - करुण नायर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर
    • एजबेस्टन, पहला दिन - करुण नायर
    • एजबेस्टन, दूसरा दिन - रवींद्र जडेजा
    • लॉर्ड्स, तीसरा दिन - ऋषभ पंत
    • लॉर्ड्स, पांचवां दिन - नीतीश कुमार रेड्डी

    सीरीज की बात करें तो दोनों ही टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं। लीड्स में खेले गए पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद युवा भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की। बर्मिंघम के एजबेस्‍टन मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्‍ट में भारत ने इंग्‍लैंड को 336 रन से रौंद दिया था। एजबेस्‍टन में भारत की यह पहली टेस्‍ट जीत थी। अब लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्‍ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।

    यह भी पढ़ें- लॉर्ड्स के MCC म्यूजियम में सजी क्रिकेट की विरासत, भारतीय क्रिकेट का दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट म्यूजियम से है गहरा नाता

    यह भी पढ़ें- 'मैं नहीं जा रहा बैटिंग करने', चौथे दिन आकाशदीप बल्‍लेबाज करने क्‍यों आए? इस बैटर ने किया था मना!

    comedy show banner
    comedy show banner