Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांचक टेस्‍ट मैच का दुखद अंत, सिराज के विकेट ने तोड़ी भारत की उम्‍मीद; जीत की दहलीज पर पहुंचकर हारी टीम इंडिया- Video

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 10:01 PM (IST)

    लॉर्ड्स में भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 दिनों तक चले रोमांचक टेस्‍ट मैच का दुखद अंत हुआ। मोहम्‍मद सिराज के विकेट के साथ ही इंग्‍लैंड ने 5वें टेस्‍ट पर 22 रन से कब्‍जा जमाया। इस जीत के साथ ही इंग्‍लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में बढ़त भी हासिल कर ली है। इंग्‍लैंड अब सीरीज में 2-1 से आगे है।

    Hero Image
    मोहम्‍मद सिराज को नहीं हुआ यकीन। इमेज- एजेंसी

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लॉर्ड्स में भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 दिनों तक चले रोमांचक टेस्‍ट मैच का दुखद अंत हुआ। मोहम्‍मद सिराज के विकेट के साथ ही इंग्‍लैंड ने 5वें टेस्‍ट पर 22 रन से कब्‍जा जमाया। इस जीत के साथ ही इंग्‍लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में बढ़त भी हासिल कर ली है। इंग्‍लैंड अब सीरीज में 2-1 से आगे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्‍मद सिराज के विकेट की बात करें तो शोएब बशीर ने ऑन पेपर उन्‍हें बोल्‍ड किया। हालांकि, इस विकेट में उनका योगदान शून्‍य है। 75वां ओवर करने आए बशीर की 5वीं गेंद को सिराज ने बैकफुट पर आकर डिफेंड किया। गेंद बल्‍ले के बीचों-बीच लगी और ओवरस्पिन की वजह से गेंद पिच पर लगने के बाद पीछे की ओर घूमी और लेग स्टंप पर लुढ़क गई, जिससे बेल्स गिर गई।

    इसके बाद तो इंग्‍लैंड टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेजबान टीम के प्‍लेयर ने इस जीत का जोरदार जश्‍न मनाया। दूसरी ओर हताश सिराज अवाक रह गए। एक पल के लिए तो उन्‍हें समझ ही नहीं आया कि हुआ क्‍या है। जब तक सिराज कुछ समझ पाते तब तक तो गेंद ने बेल्‍स को नीचे गिरा दिया था। आउट होने के बाद सिराज कुछ देर के लिए क्रीज पर ही खड़े रहे। तब जो रूट और जैक क्रॉली ने उन्‍हें हौसला दिया। सिराज ने 30 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए।

    टेस्ट मैचों में भारत की सबसे कम रनों से हार की बात करें तो यह तीसरे नंबर पर आती है। 1999 में पाकिस्‍तान ने चेन्‍नई में भारत को 12 रन से टेस्‍ट मैच में हराया था। दूसरे नंबर पर 2 मुकाबले संयुक्‍त रूप से हैं। 1977 में ऑस्‍ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में और 1987 में पाकिस्‍तान ने बेंगलुरु में भारत को 16-16 रन से मात दी थी। अब इंग्‍लैंड ने भारत को 22 रन से रौंदा है।

    टेस्ट मैचों में भारत की सबसे कम रनों से हार

    • 12 रन बनाम पाकिस्तान, चेन्नई- 1999
    • 16 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन- 1977
    • 16 रन बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु- 1987
    • 22 रन बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स- 2025*
    • 25 रन बनाम न्यूजीलैंड, वानखेड़े- 2024

    comedy show banner
    comedy show banner