Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mithali Raj: भारत-साउथ अफ्रीका मैच में मिताली राज करेंगी डेब्यू, ट्वीट कर लिखा इंतजार नहीं हो रहा

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 07:16 AM (IST)

    Mithali Raj भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहचान मिताली राज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में डेब्यू करने के लिए उत्साहित हैं। चौंकिए मत वह यह डेब्यू बतौर कॉमेंटेटर करने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने दी।

    Hero Image
    Mithali Raj: मिताली करेंगे बतौर कॉमेंटेटर डेब्यू (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहचान और 20 साल तक क्रिकेट खेलने वाली मिताली राज एक नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। दरअसल मिताली कॉमेंट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले में मिताली बतौर कॉमेंटेटर डेब्यू करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइसीसी इवेंट के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने मैच से एक दिन पहले इसकी घोषणा की। भारत-साउथ अफ्रीका का मैच पर्थ में रविवार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में मिताली, सुनील गावस्कर, इयान स्मिथ, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, हर्षा भोगले, ईसा गुहा और कई अन्य दिग्गजों के साथ जुडेंगी।

    मिताली ने ट्वीट कर इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि "मैं इसके लिए उत्साहित हूं और इंतजार नहीं हो रहा है।

    इस साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाली मिताली ने वनडे में 7805 रन, टेस्ट में 699 रन और टी20I क्रिकेट में 2364 रन के साथ अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था। पहले उन्होंने 2019 में T20I क्रिकेट छोड़ दिया था।

    मिताली बतौर वनडे कप्तान 2005 और 2017 में वर्ल्ड कप में भारत की कमान संभाल चुकी हैं। इतना ही नहीं वुमेन आइपीएल के पहले सीजन में भी वह एक्शन में नजर आ सकती हैं।

    भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच की बात करें तो यह टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। मेन इन ब्लू के लिए एक जीत उन्हें सेमीफाइनल की रेस में और नजदीक ले जाएगी तो वहीं साउथ अफ्रीका भी अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी क्योंकि जिम्मबाब्वे का साथ उनका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। हालांकि उन्होंने अपने दूसरे गेम में बांग्लादेश को 104 रनों के बड़े अंतर से हराया।

    रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पहले पाकिस्तान को 4 विकेट से तो बाद में नीदरलैंड को 56 रन से हराया था। टीम अपने सुपर-12 अभियान में अब तक अजय रही है और फिलहाल उनके खाते में 4 अंक हैं।

    यह भी पढ़ें-IND vs SA Live Streaming: पर्थ में साउथ अफ्रीका को हराने उतरेगा भारत, कब और कहां देखें ये हाई वोल्टेज मुकाबला

    वसीम अकरम का बड़ा खुलासा, इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद उन्हें लगी थी कोकीन की बुरी लत