Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mitchell Starc ने T20I से संन्‍यास पर तोड़ी चुप्‍पी, शेयर किया फ्यूचर का पूरा प्‍लान

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:37 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मानना है कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने के लिए उनमें अभी भी बहुत कुछ बचा है। वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अधिक सफलता हासिल करने के लिए अपने शरीर का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। स्टार्क ने हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

    Hero Image
    मिचेल स्‍टार्क ने हाल ही में लिया संन्‍यास। इमेज- एक्‍स

     सिडनी, पीटीआई: ऑस्ट्रेलिया के 35 वर्षीय तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मानना है कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने के लिए उनमें अभी भी बहुत कुछ बचा है तथा वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अधिक सफलता हासिल करने के लिए अपने शरीर का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार्क ने हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, ताकि वह खुद को एशेज, आईपीएल, भारत में टेस्ट सीरीज और दो साल में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए तैयार रख सकें।

    इसका मतलब है कि यह स्टार तेज गेंदबाज अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप में भी नहीं खेलेगा। क्रिकेट डाट काम डाट एयू ने स्टार्क के हवाले से कहा कि मैं जितना संभव हो सके उतना टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए अपने शरीर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि मुझे दूसरे प्रारूपों में से एक को छोड़ना होगा।

    उन्‍होंने कहा, मुझे लगता है कि मेरे पास वनडे टीम को देने के लिए बहुत कुछ है और मेरा लक्ष्य 2027 तक अपनी फिटनेस बनाए रखना है। साथ ही 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए भी काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। स्टार्क ने यूएई में 2021 में टी20 विश्व कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में अपना पहला विश्व खिताब जीता था।

    यह भी पढ़ें- ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए किया टीम का एलान, पैट कमिंस की चोट पर आया बड़ा अपडेट

    यह भी पढ़ें- Mitchell Starc Net Worth: 207 करोड़ का घर और बीच-हाउस, महंगी कारों के शौकीन मिचेल स्टार्क की इतनी है कुल संपत्ति

    comedy show banner
    comedy show banner