Mitchell Starc Net Worth: 207 करोड़ का घर और बीच-हाउस, महंगी कारों के शौकीन मिचेल स्टार्क की इतनी है कुल संपत्ति
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे अमीर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की सूची में से एक हैं। वह कभी भी टीम के कप्तान नहीं रहे लेकिन इसके बावजूद अपनी प्रतिभा से खूब पैसे कमाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिचेल स्टार्क की कुल संपत्ति लगभग 300 करोड़ रुपए के आसपास है। इसमें उनकी पत्नी एलिसा हिली की कमाई भी शामिल है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मंगलवार, 2 सितंबर को टी20I क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। स्टार्क ने देश के लिए 13 सालों तक टी20I क्रिकेट खेला और इस दौरान 65 मैच में 79 विकेट अपने नाम किए। मिचेल स्टार्क केवल खेल ही नहीं बल्कि कमाई के मामले में भी बेहद धनी हैं। उनके पास लगभग 300 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे अमीर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की सूची में से एक हैं। वह कभी भी टीम के कप्तान नहीं रहे लेकिन, इसके बावजूद अपनी प्रतिभा से खूब पैसे कमाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिचेल स्टार्क की कुल संपत्ति लगभग 300 करोड़ रुपए के आसपास है। इसमें उनकी पत्नी एलिसा हिली की कमाई भी शामिल है।
क्रिकेट है कमाई का बड़ा सोर्स
मिचेल की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स क्रिकेट है। अपने देश ऑस्ट्रेलिया के अलावा स्टार्क दुनिया के अलग-अलग टी20 लीग खेलकर पैसा कमाते हैं। इसके अलावा स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हर साल 14 करोड़ रुपये मिलते हैं।
स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग से भी खूब कमाई करते हैं। वो आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी रह चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2024 सीजन के लिए स्टार्क को 24.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। साल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
मिचेल की कमाई का जरिया-
- आईपीएल 2024: ₹24.75 करोड़
- आईपीएल 2025: ₹11.75 करोड़
- ऑस्ट्रेलियाई अनुबंध: ₹14 करोड़/सलाना
- विज्ञापन: ऑडी, रेडेल, कूकाबुरा, कोका-कोला ऑस्ट्रेलिया जैसे ब्रांड
207 करोड़ का है लग्जरी घर
मिचेल के पास एक आलीशान लग्जरी घर है। घर का नाम शेरलट पार्क है जो 1.8 हेक्टेयर में फैला है। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें घुड़सवारी की जगह, टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल, मुर्गियों को रखने का स्थान और 13 गाड़ियां रखने का गराज बनाया हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस घर की कीमत 207 करोड़ रुपये बताई जाती है।
5 बीच हाउस
इतना ही नहीं, स्टार्क ने नॉर्थ सिडनी में 5 बीच हाउस भी खरीद रखे हैं। वह फिलहाल वाल्कम हिल्स में रहते हैं। अपने फैमिली के लिए यहां उन्होंने एक और लग्जरी घर बनवाए हैं। मिचेल स्टार्क ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी कमाई करते हैं। कूकाबूरा, कोका कोला, ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं। हेल्थ केयर ब्रांड रेडल के लिए भी एंडोर्स करते हैं।
महंगी कारों का शौक
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के पास लग्जरी कारों का भी क्लेशन है। स्टार्क के पास Lamborghini Huracan Spyder RWD, Mercedes Benz G Class और Jaguar F Type जैसी कारें हैं। इनकी कीमत करोड़ों रुपये में है।
डिस्क्लेमर: क्रिकेटर्स के नेटवर्थ और कमाई के सोर्स के बारे में जानकारी हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म से ली है। इनकी कमाई, घर, ब्रांड एंडोर्समेंट और रेवेन्यू के बारे में जागरण अपनी तरफ से किसी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।