Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Shami को चोटिल करने की साजिश, बीच मैदान मारी गई गेंद; दर्द से कराह उठा भारतीय गेंदबाज

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 07:37 PM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने इंजरी के बाद वापसी की। पाकिस्‍तान के खिलाफ पिछले मैच में वह तकलीफ में नजर आए थे। ऐसे में उन्‍होंने 10 ओवर गेंदबाजी तक नहीं की थी और मैदान से बाहर चले गए थे। अब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शमी को बल्‍लेबाजी करने का मौका मिला। ऐसे में उन्‍होंने 5 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    मोहम्‍मद शमी को लगी गेंद। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने इंजरी के बाद शानदार वापसी की। हालांकि, पाकिस्‍तान के खिलाफ वह तकलीफ में नजर आए थे और कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान के खिलाफ शमी ने 10 ओवर गेंदबाजी भी नहीं की थी। उन्‍होंने 8 ओवर किए थे और कोई विकेट हीं चटका पाए थे। भारतीय टीम बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान को हराने के बाद सेमीफाइनल में पहुंच गई थी।

    बल्‍लेबाजी के लिए आए शमी

    • सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्‍यूजीलैंड से टकरा रही है।
    • इस मुकाबले में भारतीय टीम के 9 विकेट गिर गए।
    • ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को बल्‍लेबाजी के लिए आना पड़ा।
    • रन चुराने के दौरान कप्‍तान मिचेल सेंटनर का थ्रो मोहम्‍मद शमी की पीठ पर आकर लगा।
    • इस दौरान शमी दर्द से कराहते नजर आए।
    • इस घटना की तस्‍वीरें और वीडियो सोशम मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले रुक गए RoKo, न्‍यूजीलैंड ने लगाया ब्रेक; भारत की बढ़ी चिंता

    हेनरी ने किया आखिरी ओवर

    टीम इंडिया की पारी का आखिरी ओवर मैट हेनरी ने किया। इस ओवर की 5वें गेंद पर शमी ने 2 रन चुराने का प्रयास किया। वह अपने इरादों में सफल भी हुए, लेकिन दूसरा रन लेने क दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर का थ्रो आया और शमी की पीठ पर लगा। इसके बाद शमी थोड़ी तकलीफ में नजर आए। फीजियो ने मैदान पर आकर शमी को चेक किया। हालांकि, इसके बाद शमी गेंदबाजी करने भी आए।

    4 स्पिनर्स के साथ उतरी भारतीय टीम

    शमी इस मैच में इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं जो तेज गेंदबाजी करते हैं। भारतीय टीम आज 4 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी है। हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है।

    मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। श्रेयस अय्यर के बल्‍ले से सबसे ज्‍यादा 79 रन निकले। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 45 और अक्षर पटेल ने 42 रन की पारी खेली।

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 300वें वनडे में छाप नहीं छोड़ पाए किंग, पूरे देश को किया मायूस; फिर भी स्‍पेशल क्‍लब में मारी एंट्री