Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli: 300वें वनडे में छाप नहीं छोड़ पाए किंग, पूरे देश को किया मायूस; फिर भी स्‍पेशल क्‍लब में मारी एंट्री

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 05:25 PM (IST)

    Virat Kohli 300th ODI चैपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मैच में भारत और न्‍यूजीलैंड भिड़ रहे हैं। यह विराट कोहली के करियर का 300वां वनडे मुकाबला है। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और टॉप ऑर्डर सस्‍ते में पवेलियन लौट गए। विराट कोहली का बल्‍ला भी नहीं चला। किंग कोहली ने 14 गेंदों पर 11 रन बनाए।

    Hero Image
    विराट कोहली का नहीं चला बल्‍ला। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मैच में दो सेमीफाइनलिस्‍ट भारत और न्‍यूजीलैंड आमने-सामने हैं। यह विराट कोहली के करियर का 300वां वनडे मैच है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्‍तान के खिलाफ पिछले मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली एक बार फिर बल्‍ले से रंग लाएंगे। हालांकि, टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने बनाए 11 रन

    30 रन के भीतर भारत के 3 विकेट गिर गए थे। शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी सस्‍ते में अपना विकेट देकर चले गए। इनफॉर्म किंग कोहली ने 2 चौकों की मदद से 14 गेंदों पर 11 रन बनाए। मैट हेनरी की गेंद पर ग्‍लेन फिलिप्‍स ने उनका अविश्वसनीय कैच लपका। पॉइंट पर मुश्‍तैद फिलिप्‍स ने अपने राइट साइड डाइव लगाकर कोहली को पवेलियन की राह दिखाई। पाकिस्‍तान के खिलाफ भी फिलिप्‍स ने एक शानदार कैच लिया था।

    300 वनडे खेलने वाले भारतीय

    • सचिन तेंदुलकर: 463 मैच, 18426 रन
    • महेंद्र सिंह धोनी: 347 मैच, 10599 रन
    • राहुल द्रविड़: 340 मैच, 10768 रन
    • मोहम्मद अजहरुद्दीन: 334 मैच, 9378 रन
    • सौरव गांगुली: 308 मैच, 11221 रन
    • युवराज सिंह: 301 मैच, 8609 रन
    • विराट कोहली - 300* मैच, 14085 रन

    7वें भारतीय बने विराट

    विराट कोहली 300 मैच खेलने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इस लिस्‍ट में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह शामिल हैं। मलेशिया में अंडर-19 विश्व कप में भारत अंडर-19 की जीत के बाद विराट कोहली ने अगस्त 2008 में रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ डेब्‍यू किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छूते रहे। इंटरनेशनल डेब्‍यू के लगभग 17 साल बाद भी कोहली टीम का अहम हिस्‍सा बने हुए हैं।

    टूर्नामेंट में विराट का प्रदर्शन

    चैपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 3 मैच की 3 पारियों में 133 रन बनाए हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले मैच में विराट कोहली ने 38 गेंदों का सामना किया था और 22 रन बनाए थे। पाकिस्‍तान से हुई टक्‍कर में विराट कोहली की फॉर्म में वापसी हुई। किंग ने 111 गेंदों का सामना किया और नाबाद 100 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 7 चौके भी लगाए।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले रुक गए RoKo, न्‍यूजीलैंड ने लगाया ब्रेक; भारत की बढ़ी चिंता