IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले रुक गए RoKo, न्यूजीलैंड ने लगाया ब्रेक; भारत की बढ़ी चिंता
ICC Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब भारतीय टीम का सामना आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से हो रहा है। इस मैच की जीत-हार से दोनों टीमों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला नहीं चला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब भारतीय टीम का सामना आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से हो रहा है।
इस मैच की जीत-हार से दोनों टीमों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस मुकाबले का रिजल्ट पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की पोजीशन तय करेगा। 4 सेमीफाइनलिस्ट टीम तो पहले ही तय हो गई हैं। बस भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद पता चल जाएगा कि सेमीफाइनल में किस-किस टीम की टक्कर होगी।
रोहित-विराट का नहीं चला बल्ला
सेमीफाइनल से पहले न्यूजीलैंड से टकरा रही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगाया है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इनफॉर्म विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। कोहली ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली इसी फॉर्म को जारी रखेंगे।
हालांकि, अहम मैच से पहले ऐसा नहीं हुआ। विराट कोहली ने 14 गेंदों का सामना किया और वह 11 रन ही बना पाए। अपनी इस पारी में किंग कोहली ने 2 चौके भी लगाए। ग्लेन फिलिप्स ने पॉइंट पर शानदार करतब दिखाते हुए कैच लपका।
𝗧𝗛𝗥𝗘𝗘 𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗 & 𝗖𝗼𝘂𝗻𝘁𝗶𝗻𝗴!
Congratulations to Virat Kohli on his 3⃣0⃣0⃣th ODI Match 🫡#TeamIndia | #NZvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/Oup4fckSM9
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025
ये भी पढ़ें: ये कैसे हो गया...ग्लेन फिलिप्स ने 0.62 माइक्रो सेकेंड में कैच लपक लिया; भारतीय फैंस सहित अनुष्का का दिल तोड़ दिया
रोहित का बल्ला भी रहा खामोश
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी कैच आउट हुए। रोहित भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। काइल जैमिसन की गेंद पर विल यंग ने रोहित का कैच लिया।
सेमीफाइनल से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा को फेल होना भारतीय टीम के लिए खतरे का संकेत है। RoKo को आखिरकार न्यूजीलैंड ने रोक ही दिया। सेमीफाइनल की बात करें तो अगर भारतीय टीम आज का मैच जीतती है तो उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। अगर हार जाती है तो साउथ अफ्रीका से टकराएगी। भारतीय टीम सेमीफाइनल दुबई में खेलेगी। वहीं एक टीम वापस पाकिस्तान जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।