NZ vs AUS T20I: मिचेल सैंटनर बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में हुए भारी बदलाव
NZ vs AUS T20I series ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 1 अक्टूबर से चैपल-हेडली टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होगी। न्यूजीलैंड के सफेद गेंद कप्तान मिचेल सैंटनर पेट की सर्जरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। माइकल ब्रेसवेल कीवी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली चैपल-हेडली टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले जोरदार झटका लगा है। न्यूजीलैंड के नियमित सफेद गेंद कप्तान मिचेल सैंटनर पेट की सर्जरी के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
कीवी टीम को सीरीज से पहले सैंटनर के ठीक होने की उम्मीद थी, लेकिन अब वो पूरी तरह बाहर हो गए हैं। सैंटनर की गैरमौजूदगी में माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे। ब्रेसवेल ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कीवी टीम की कप्तानी की, जिसमें छह में जीत दिलाई।
कोच ने क्या कहा
न्यूजीलैंड के कोच रॉब वॉल्टर ने सैंटनर की गैरमौजूदगी पर कहा, 'कप्तान को खोना कभी भी अच्छा नहीं होता है। मगर ऐसी चीजें होती हैं। माइकल ब्रेसवेल इस टीम के कप्तान होंगे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए पूरा विश्वास है कि वो टीम का बेहतर ढंग से नेतृत्व करेंगे।'
प्रमुख तेज गेंदबाजों की वापसी
न्यूजीलैंड के लिए चैपल-हेडली सीरीज से पहले सुखद खबर यह है कि उसके प्रमुख तेज गेंदबाज लौट आए हैं। काइल जैमिसन और बेन सियर्स की वापसी हुई है। जैमिसन ने अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए जिम्बाब्वे में ट्राई-सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था जबकि सियर्स साइड स्ट्रेन से परेशान थे।
इनकी वापसी से मैट हेनरी और जैकब डफी को मजबूती मिलेगी, जो कीवी तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।
Kia kaha, Kia māia, Kia manawanui
He pānui - our squad for the Chappell-Hadlee T20I series showdown against the Aussies at Bay Oval 🫡 pic.twitter.com/7oxrtunNUi
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 16, 2025
न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी बाहर
न्यूजीलैंड की टीम वैसे कई विभागों में कमजोर नजर आ रही है। मिचेल सैंटनर के अलावा कीवी टीम को फिन एलेन, लोकी फर्ग्यूसन, एडम मिलने, विल ओ रुड़की और ग्लेन फिलिप्स की सेवा नहीं मिलेगी, जो चोट या बीमारी के कारण बाहर हैं। केन विलियमसन ने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।
न्यूजीलैंड के स्पिन विभाग की जिम्मेदारी ईश सोढ़ी के कंधों पर होगी। युवा बल्लेबाजों को सीनियर्स की गैरमौजूदगी में दमदार प्रदर्शन करना होगा। न्यूजीलैंड के पास चैपल-हेडली सीरीज जीतने का सुनहरा मौका होगा, जो 2016 से उनसे दूर है।
न्यूजीलैंड का टी20 इंटरनेशनल स्क्वाड:
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फोक्स, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, टिम रोबिंसन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल कार्यक्रम
- पहला टी20 आई - 1 अक्टूबर 2025, माउंट मॉनगनुई
- दूसरा टी20 आई - 3 अक्टूबर 2025, माउंट मॉनगनुई
- तीसरा टी20 आई - 4 अक्टूबर 2025, माउंट मॉनगनुई
नोट - भारतीय समयानुसार तीनों मैच सुबह 11:45 बजे शुरू होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।