IND vs NZ: 'हमें पता था और वही हुआ', फाइनल हारने के बाद ये क्या बोल गए मिचेल सेंटनर, मैच को लेकर कही यह बात
भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया और चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का खिताब अपने नाम किया। भारत ने 12 साल बाद ये टूर्नामेंट जीता है। ये तीसरी बार है जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और इसी के साथ वह सबसे ज्यादा बार ये टूर्नामेंट जीतने वाली टीम भी बन गई है। न्यूजीलैंड को हार का स्वाद चखना पड़ा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली टीम बन गई हैं, जिसने तीन बार ट्रॉफी जीती और पांचवीं बार फाइनल खेला। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया। हार के बाद कीवी कप्तान निराश दिखे।
मैच के बाद सेंटनर ने जहां टीम की तारीफ की वहीं, भारतीय टीम को उम्दा प्रदर्शन के लिए बधाई दी। साथ ही रोहित की पारी पर कहा कि वह लगभग रन-अ-बॉल खेल रहे थे। सेंटनर ने कहा कि भारत के साथ खेलकर अच्छा लगा।
'खेल तेजी से बदला'
सेंटनर ने कहा, ग्लेन फिलिप्स ने बार-बार ऐसा किया है, वह बेहतरीन फील्डर हैं। जिस तरह रोहित और शुभमन गिल ने शुरुआत की, वह शानदार था। इस पिच पर रोहित का लगभग रन-अ-बॉल खेलना बेहतरीन था। हमें पता था कि खेल तेजी से बदल सकता है, और वही हुआ।
'सभी ने किया उम्दा प्रदर्शन'
कीवी कप्तान ने कहा, यह हमारे लिए एक अच्छा टूर्नामेंट रहा। हमें पूरे सफर में चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन जिस तरह हमने एक समूह के रूप में खुद को विकसित किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। आज हमें एक बेहतर टीम ने हराया। पूरे टूर्नामेंट में हर किसी ने योगदान दिया और अलग-अलग मौकों पर आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली।
'उनके पास वर्ल्ड क्लास गेंदबाज'
मिचेल सेंटनर ने आगे कहा, हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन पावरप्ले के बाद कुछ विकेट गंवा दिए और फिर उन्होंने हम पर दबाव बना दिया। उनके स्पिनर्स ने जिस तरह गेंदबाजी की, उसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है। वे वर्ल्ड-क्लास गेंदबाज हैं। हम अपनी उम्मीद से 20-25 रन कम रह गए।
भारत ने जीता फाइनल
मैच की बात करें तो फाइनल में मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेरिल मिचेल और ब्रेसवेल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 251 रन बोर्ड पर लगाए। भारत ने 49 ओवर में 254 रन बनाकर मैच जीता। रोहित शर्मा ने 76 रन की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।