Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS के खिलाफ T20I सीरीज मिस करेंगे Kane Williamson? इन 4 कीवी खिलाड़ियों को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 08:24 AM (IST)

    केन विलियमसन समेत न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की जगह कैजुअल प्लेइंग एग्रीमेंट साइन किया है। विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। फिन एलन भी पैर की सर्जरी के कारण सीरीज से बाहर हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का लक्ष्य है कि खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें और टी20 लीग्स में भी खेल सकें। यह एग्रीमेंट खिलाड़ियों और बोर्ड दोनों के लिए फायदेमंद है।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान Kane Williamson ऑस्ट्रेलिया सीरीज करेंगे मिस?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kane Williamson News: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बैटर केन विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20I सीरीज मिस कर सकते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के पांच बड़े खिलाड़ियों के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की बजाय कैजुअल प्लेइंग एग्रीमेंट साइन किया है, जिसमें पूर्व कीवी कप्तान विलियमसन के अलावा डेवोन कॉनवे, फिन एलन, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम सीफर्ट का नाम शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये पांच खिलाड़ी 2025-26 के सत्र में न्यूजीलैंड के लिए खेलेंगे, लेकिन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। इसके पीछे का मकसद ये है कि ये खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहे और दुनिया की अलग-अलग टी20-लीग्स खेलते रहे।

    Kane Williamson ऑस्ट्रेलिया सीरीज करेंगे मिस?

    दरअसल, एलन, सीफर्ट और फर्ग्यूसन ने पहले से ही बिग बैश लीग (BBL) में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ हैं और उसी दौरान न्यूजीलैंड की घरेलू सुपर स्मैश लीग खेली जाएगी। इसी तरह, न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने भी 2025-26 के लिए ऐसा ही समझौता किया है। वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास लेने वाली हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल खेलना जारी रखेंगी।

    वहीं, केन विलियमसन (Kane Williamson) हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज और उससे पहले खेले गए टी20 ट्राई-सीरीज का हिस्सा भी नहीं थे। इसके बजाय उन्होंने इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट, काउंटी चैंपियनशिप और द हंड्रेड में खेलना जारी रखा।

    फिन एलन भी नहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं खेलेंगे?

    NZC के अनुसार, कैजुअल एग्रीमेंट पर आने वाले खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप अभियान के लिए उपलब्ध रहना होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शामिल है। हालांकि, पहले से यह तय था कि फिन एलन पैर की सर्जरी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-4 अक्टूबर  में होने वाले मैच मिस करेंगे। इसी बीच, केन विलियमसन ने खुद को इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं बताया है।

    इस कड़ी में NZC के CEO स्कॉट वीनींक ने कहा,

    "यह एक समझदारी भरा कदम है क्योंकि हमारे सामने टी20 वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट है। कैजुअल एग्रीमेंट से खिलाड़ी और बोर्ड, दोनों का फायदा होगा। खिलाड़ी ब्लैक कैप्स के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं और हम भी उन्हें अपने हाई-परफॉर्मेंस सिस्टम के जरिए पूरा सहयोग देंगे। हमारे कोच रॉब वॉल्टर और टीम के सामने बड़ा क्रिकेट सीजन है और हमें पूरा भरोसा है कि फैंस भी टीम को लेकर उत्साहित रहेंगे।"

     यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के कैफे से निकाले गए थे Virat Kohli और Anushka Sharma, इस क्रिकेटर ने अब खोल दिया राज

    यह भी पढ़ें- ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए किया टीम का एलान, पैट कमिंस की चोट पर आया बड़ा अपडेट