Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लगातार तीन टेस्‍ट सीरीज में हार...' इंग्लिश क्रिकेटर में सीरीज खत्‍म होने से पहले ही उठाए सवाल, गंभीर को दी चेतावनी

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 07:46 PM (IST)

    Gautam Gambhir test record इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने भारत के हेड कोच गौतम गंभीर को चेताया। उन्‍होंने कहा कि लगातार तीन सीरीज हारने से उनके लिए बड़ी समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से हार गया था। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से हार के बाद इंग्लैंड आया था।

    Hero Image
    गंभीर की कोचिंग में टेस्‍ट के रिजल्‍ट चिंताजनक। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने भारत के हेड कोच गौतम गंभीर को चेतावनी देते हुए कहा है कि लगातार तीन सीरीज हारने से उनके लिए बड़ी समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से वाइटवॉश और उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से हार के बाद इंग्लैंड आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज में पीछे चल रही भारतीय टीम

    भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 1-2 से पीछे है। उन्हें बराबरी करने के लिए द ओवल टेस्‍ट जीतना जरूरी है। भारत के मुख्य कोच के रूप में गंभीर के अब तक के कार्यकाल पर कमेंट करते हुए माइकल एथरटन ने कहा कि एक और सीरीज हारने से उन पर भारी दबाव पड़ेगा।

    लगातार सीरीज हार रहे हैं

    एथरटन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, "वे लगातार दो सीरीज हार चुके हैं। वे न्यूजीलैंड से अपने घरेलू मैदान पर 3-0 से हारे और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से हार गए। अगर वे यह सीरीज हार जाते हैं, तो एक कोच के तौर पर उन पर दबाव होगा।" उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय फैंस चाहते हैं कि उनकी टीम हर मैच जीते।

    लोग जीत की उम्‍मीद करते हैं

    एथरटन ने कहा, "भारत ऐसी टीम नहीं है जिसके साथ लोग धैर्य रखें। उनसे हर बार मैदान पर कदम रखने पर जीत की उम्मीद की जाती है। इसलिए, लगातार तीन टेस्ट सीरीज हारना उनके लिए एक समस्या होगी।"

    4 बदलाव के साथ उतरी भारतीय टीम

    द ओवल टेस्‍ट में भारतीय टीम 4 बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को शामिल किया है। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है।

    अंशुल कंबोज की जगह आकाश दीप को मौका मिला है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर ने ली है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सीरीज में लगातार 5वां टेस्‍ट हार गए। इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लंच तक भारत के 2 विकेट गिर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आखिरी टेस्ट से पहले ओवल में मचा बवाल, गंभीर ने पिच क्यूरेटर को लगाई लताड़, जानिए पूरा विवाद

    यह भी पढ़ें- IND Vs ENG 5th Test: भारतीय टीम के साथ फिर टोकाटाकी करते नजर आए पिच क्यूरेटर फोर्टिस, कोच गंभीर ने किया इग्नोर