Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ENG 5th Test: भारतीय टीम के साथ फिर टोकाटाकी करते नजर आए पिच क्यूरेटर फोर्टिस, कोच गंभीर ने किया इग्नोर

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 07:25 AM (IST)

    IND vs ENG 5th Test लंदन के ओवल स्टेडियम में भारतीय टीम और मैदानकर्मियों के बीच तनाव जारी है। कोच गौतम गंभीर और ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस के बीच मंगलवार को बहस हुई जब फोर्टिस ने भारतीय स्टाफ को पिच से दूर रहने को कहा। इसके बाद फिर फोर्टिस भारतीय टीम के साथ टोकाटाकी करते दिखे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    Hero Image
    Gautam Gambhir और ली फोर्टिस के बीच फिर हुई टक्कर?

    लंदन,जागरण संवाददाता। ओवल स्टेडियम के मैदानकर्मियों ने भारतीय टीम के साथ लगातार दूसरे दिन टोकाटोकी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मंगलवार को यहां के ग्राउंड्समैन हेड ली फोर्टिस और भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के साथ विवाद हुआ था। बुधवार को जैसे ही भारतीय टीम अभ्यास करने आई तो फोर्टिस थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट नुवान को टोकते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gautam Gambhir और ली फोर्टिस के बीच फिर हुई टक्कर?

    इतना ही नहीं, जब कोच गंभीर, कप्तान शुभमन गिल, मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर और बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक पिच के पास अंतिम 11 चुनने को लेकर बात कर रहे थे तो फोर्टिस उन्हें वहां से थोड़ा हटने को कहते नजर आए। हालांकि इस दौरान गंभीर ने फोर्टिस को पूरी तरह नजरअंदाज किया।

    चारों लोग पिच के किनारे से हटकर पिच के ऊपर आ गए। इसके बाद जब बल्लेबाज साई सुदर्शन मैदान में एक किनारे फिटनेस ड्रिल कर रहे थे तो कुछ मैदानकर्मी आए और उनसे वहां से हटकर दूसरी तरफ जाने को कहा। यहां की सरे काउंटी से खेल चुके साई दूसरी तरफ चले गए।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आखिरी टेस्ट से पहले ओवल में मचा बवाल, गंभीर ने पिच क्यूरेटर को लगाई लताड़, जानिए पूरा विवाद

    इससे पहले 29 जुलाई को द ओवल में भारत के ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के दौरान गंभीर और फोर्टिस के बीच तीखी बहस हुई थी। यह विवाद तब शुरू हुआ था जब फोर्टिस ने भारतीय स्टाफ को पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा था और आईस बॉक्स को पिच पर लाने से मना किया था। इससे गंभीर भड़क गए थे और ये कहने लगे थे कि तुम नहीं बताओगे क्या करना है

    लंदन के द ओवल में आखिरी जंग

    भारत को टेस्ट सीरीज में बराबरी करने के लिए पांचवां टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि वे 2-1 से पीछे हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी चोट के कारण नहीं खेल रहे। वहीं. भारत को आकाश दीप और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा है कि 20 विकेट लें।