Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mewar Premier League: मेवाड़ प्रीमियर लीग में इंडियन प्रीमियर लीग का तड़का, IPL के ये स्‍टार प्‍लेयर छाए हुए हैं

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 11:02 PM (IST)

    आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे जोधपुर के शुभम गढ़वाल ने बताया कि बचपन से ही क्रिकेट के प्रति मेरा काफी लगाव रहा है युवराज सिंह को देखते-देखते कब क्रिकेट जिंदगी बन गया पता ही नहीं चला। राजस्थान प्रीमियर लीग में टीम को फाइनल जिताकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीतने वाले शुभम ने आगे बताया कि संजू सैमसन की कप्तानी में बहुत कुछ सीखने को मिला!

    Hero Image
    मेवाड़ प्रीमियर लीग का हो रहा आयोजन।

     उदयपुर (राजस्थान) 27 जून: वंडर सीमेंट्स क्रिकेट अकादमी के शिकारबाड़ी क्रिकेट ग्राउंड में 100 स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित मेवाड़ प्रीमियर लीग अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। हालांकि बारिश ने लीग के कई मुकाबलों को अपने नाम किया, लेकिन 100 स्पोर्ट्स के ऑनर रवीन्द्र भाटी के दृढ़संकल्प को बाधित न कर पाई और लीग का कारवां लगातार बढ़ता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां एक तरफ लीग में उदयपुर और आसपास के जिलों के खिलाड़ियों जैसे निखिल सचदेव, यशवंत डांगी, दिव्य गजराज, विश्वजीत, अशोक शर्मा, विनय अमेरिया जैसे खिलाड़ियों ने पॉइंट्स टेबल में हल्ला बोला, तो दूसरी तरफ आईपीएल का हिस्सा रहे शुभम गढ़वाल, अशोक शर्मा, मानव सुथार और आदित्य गढ़वाल आकर्षण का केंद्र रहे। मैच के दौरान इन खिलाड़ियों ने लीग के बारे में अपने अनुभव साझा किए।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली के साथ पहली बार हुआ ऐसा, इंग्लैंड के सामने किंग की एक न चली, तोड़ दी करोड़ों उम्मीदें

    आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे जोधपुर के शुभम गढ़वाल ने बताया कि, बचपन से ही क्रिकेट के प्रति मेरा काफी लगाव रहा है, युवराज सिंह को देखते-देखते कब क्रिकेट जिंदगी बन गया पता ही नहीं चला। राजस्थान प्रीमियर लीग में टीम को फाइनल जिताकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीतने वाले शुभम ने आगे बताया कि, संजू सैमसन की कप्तानी में बहुत कुछ सीखने को मिला, जिसका पूरा फायदा मुझे मेवाड़ प्रीमियर लीग में मिल रहा है। Mpl में चित्तौड़गढ़ चीताज की तरफ से खेल रहे शुभम ने आगे बताया कि, udca की देखरेख में 100 स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित मेवाड़ प्रीमियर लीग उदयपुर की युवा प्रतिभा को निखारने के लिए एक अच्छा मंच है और निश्चित तौर ये यहां के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा।"

    फिलहाल चित्तौड़गढ़ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं एक साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स और दो साल से राजस्थान रॉयल्स टीम के दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज अशोक शर्मा ने बताया कि कोलकाता टीम का हिस्सा होने के दौरान पैट कमिंस और टिम साउदी से बहुत कुछ सीखने को मिला, उसके बाद राजस्थान में संजू भैया की डांट और टीम में मौजूद वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स से मिली कोचिंग ने मेरे खेल को बहुत सुधारा।

    किसान परिवार से ताल्लुख रखने वाले अशोक ने मेवाड़ प्रीमियर लीग पर कहा, कि मैं इस लीग में डूंगरपुर ड्रैगन्स का हिस्सा हूं और उदयपुर जैसे शहर में ऐसे मंच का आयोजन अपने आप में ही एक बड़ी बात है, जिसके लिए 100 स्पोर्ट्स बधाई का पात्र है। आईपीएल के अनुभव को मेवाड़ प्रीमियर लीग में इस्तेमाल के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं कोशिश करता हूं कि जो भी मैंने सीखा वो सारी टीम से साझा कर सकूं इसलिए जितना हो सकता है सभी बॉलर्स से बात करता रहता हूं।"

    इस वक्त डूंगरपुर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान के साथ सेमिफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इसके अलावा पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे मानव सुथार ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि, "गुजरात का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरी हमेशा यही कोशिश रहती की आईपीएल के प्लेटफार्म से मैंने जो कुछ भी सीखा उसका इस्तेमाल हम टीम बनकर करें।"

    मेवाड़ प्रीमियर लीग में उदयपुर रॉयल्स का हिस्सा रहे मानव ने यूडीसीए और 100 स्पोर्ट्स की तारीफ करते हुए कहा कि उदयपुर में टी 20 के बहुत कम टूर्नामेंट्स होते हैं ऐसे में अलग अलग जिलों के बेहतरीन प्लेयर्स को एक मंच पर लाकर ऐसा टफ कंपटीशन तैयार करना निश्चित तौर पर बहुत अच्छी पहल है। मेरी नजर में ये उदयपुर का अब तक का बेस्ट टी 20 टूर्नामेंट है। उन्होंने आगे बताया, कि अब तक टूर्नामेंट बहुत लाजवाब रहा है और पहाड़ों से घिरे इस ग्राउंड में दूधिया रोशनी के बीच फाइनल देखना दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव होगा।"

    ये भी पढ़ें: सचिन, गावस्‍कर भी जो ना कर सके रोहित शर्मा ने कर दिया वह कारनामा, बतौर कप्‍तान बनाया अनोखा रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner