Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन, गावस्‍कर भी जो ना कर सके रोहित शर्मा ने कर दिया वह कारनामा, बतौर कप्‍तान बनाया अनोखा रिकॉर्ड

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। मुकाबले में 24 रन बनाते ही रोहित ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम किया। सचिन तेंदुलकर सुनील गावस्‍कर और कपिल देव भी अपने करियर में यह कारनामा नहीं कर पाए थे। 24 रन बनाते ही रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले 5वें भारतीय कप्‍तान बन गए हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 27 Jun 2024 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 आग उगल रहा रोहित शर्मा का बल्‍ला। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम आज इंग्‍लैंड से टकरा रही है। यह टक्‍कर गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हो रही है। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से कप्‍तान रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। मुकाबले में 24 रन बनाते ही रोहित ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम किया। सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्‍कर और कपिल देव भी अपने करियर में यह कारनामा नहीं कर पाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बतौर कप्‍तान 5000 रन पूरे

    24 रन बनाते ही रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले 5वें भारतीय कप्‍तान बन गए हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर विराट कोहली हैं। कोहली ने बतौर कप्‍तान 213 मैच की 250 पारियों में 59.92 की औसत से 12883 रन बनाए थे। लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्‍होंने 332 मैच की 330 पारियों में 11207 रन बनाए थे। सूची में तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन और चौथे पर सौरव गांगुली हैं। अब इस फेहरिस्‍त में रोहित शर्मा का भी नाम जुड़ गया है।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: प्रोविडेंस स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्‍टम के बारे में जान लीजिए, बारिश रुकी तो इतनी देर में शुरू हो जाएगा मैच

    इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्‍तान

    विराट कोहली : 12883 रन

    एमएस धोनी: 11207 रन

    मोहम्मद अजहरुद्दीन: 8095 रन

    सौरव गांगुली: 7643 रन

    रोहित शर्मा: 5000* रन

    सचिन तेंदुलकर: 4508 रन

    राहुल द्रविड़: 4394 रन

    सुनील गावस्‍कर: 4151 रन

    कपिल देव: 2928 रन

    सभी फॉर्मेट में बतौर कप्‍तान रोहित का प्रदर्शन

    रोहित शर्मा ने बतौर कप्‍तान अब तक 16 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान 27 पारियों में उन्‍होंने 41.92 की औसत से 1090 रन बनाए हैं। हिटमैन ने बतौर कप्‍तान अपने करियर में अब तक 45 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 44 पारियों में उन्‍होंने 55.32 की औसत से 2047 बनाए हैं। इसके अलावा रोहित ने बतौर कप्‍तान अब तक 61 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 61 पारियों में वह अब तक 34.74 और 149.60 की स्‍ट्राइक रेट से 1876 रन बनाए हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्‍तान हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली के साथ पहली बार हुआ ऐसा, इंग्लैंड के सामने किंग की एक न चली, तोड़ दी करोड़ों उम्मीदें