Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: विराट कोहली के साथ पहली बार हुआ ऐसा, इंग्लैंड के सामने किंग की एक न चली, तोड़ दी करोड़ों उम्मीदें

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 09:48 PM (IST)

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम का समाना इंग्‍लैंड से हो रहा है। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भी विराट कोहली का बल्‍ला नहीं चला। टूर्नामेंट में अब तक फेल रहने वाले विराट कोहली अहम मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्‍होंने 9 गेंदों पर 9 रन बनाए।

    Hero Image
    विराट कोहली ने बनाए 9 रन। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम का समाना इंग्‍लैंड से हो रहा है। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टूर्नामेंट में अब तक फेल रहने वाले विराट कोहली का सेमीफाइनल में भी बल्‍ला नहीं चला और किंग सस्‍ते में पवेलियन लौट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीस टॉप्‍ली ने विराट कोहली को बोल्‍ड किया

    भारतीय टीम को तीसरे और की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा। रीस टॉप्‍ली ने विराट कोहली को बोल्‍ड किया। कोहली ने 100 की स्‍ट्राइक रेट से 9 गेंदों पर 9 रन बनाए। टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में यह विराट कोहली का सबसे कम स्‍कोर है। इससे पहले उन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप 2014 के सेमीफाइनल में 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन, टी20 वर्ल्‍ड कप 2016 के सेमीफाइनल में 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन और टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के सेमीफाइनल में 40 गेंदों पर 50 रन बनाए थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: प्रोविडेंस स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्‍टम के बारे में जान लीजिए, बारिश रुकी तो इतनी देर में शुरू हो जाएगा मैच

    टूर्नामेंट में विराट कोहली का प्रदर्शन

    टूर्नामेंट में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 75 रन बनाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में पूर्व भारतीय कप्‍तान ने 1 रन बनाए था पाकिस्‍तान से हुए मैच में विराट कोहली 4 रन ही बना पाए थे। अमेरिका के विरुद्ध मैच में तो विराट का खाता तक नहीं खुला था। सुपर-8 के पहले मैच में अफगानिस्‍तान के खिलाफ विराट ने 24 रन और बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में 37 रन की पारी खेली थी। ऑस्‍ट्रेलिया से हुई टक्‍कर में भी विराट डक पर पवेलियन लौटे थे।

    ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ियों पर होगी नजर, 5 प्‍लेयर्स कर सकते हैं डेब्‍यू