Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवि शास्त्री की अनदेखी को लेकर घिरा MCA, पूर्व कप्तान ने पत्र लिख दिखाया आईना, जानिए पूरा मामला

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 07:15 PM (IST)

    मुंबई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने मुंबई क्रिकेट संघ को एक पत्र लिखा है और रवि शास्त्री की अनदेखी को लेकर बड़ी बात कही है। मामला कुछ दिन पहले वानखेड़े स्टेडियम में हुए एक समारोह का था। पूर्व कप्तान का कहना है कि एमसीए ने शास्त्री की अनदेखी की और उसे अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए।

    Hero Image
    रवि शास्त्री की अनदेखी पर नाराज हुआ मुंबई का पूर्व कप्तान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई क्रिकेट संघ पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच रवि शास्त्री की अनदेखी के आरोप लगे हैं। ये आरोप मुंबई के पूर्व कप्तान शिशिर हटानगड़ी ने लगाए हैं। हाल ही में एमसीए ने भारत के विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा के नाम के स्टैंड का उद्घाटन ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में किया था। इसी को लेकर शिशिर ने पत्र लिखा है और एमसीए को जमकर सुनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमसीए ने रोहित के साथ-साथ भारत के एक और पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार के नाम पर भी सटैंड किया था। शिशिर ने शास्त्री के नाम पर वानखेड़े में कुछ भी नाम न करने को लेकर एमसीए को पत्र लिखा है।

    यह भी पढ़ें- 'ये शर्म की बात है', विराट और रोहित के संन्यास लेने पर इंग्लैंड के गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान, पुरानी राइवलरी को किया याद

    'मैं हैरान हूं'

    शिशिर ने एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक को पत्र लिखा है जिसमें वानखेड़े में शास्त्री के नाम पर कुछ भी नाम न करने को लेकर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा, "स्टेडियम में सम्मानित किए गए लोगों की लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान और कोच का नाम न होने पर मुझे हैरानी है। उनकी विरासत के बारे में हर कोई जानता है। उन्होंने न सिर्फ गैरी सोबर्स की तरह एक ओवर में छह छक्का लगाने का कारनामा किया था बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनका प्रभाव भी काफी रहा है। इसके अलावा उनका एक कोच के तौर पर मॉर्डन क्रिकेट को बेहतर बनाने में भी योगदान है।"

    उन्होंने लिखा, "ये अनदेखी, जानबूझकर की गई या नहीं, कारण चाहे जो भी हो, लेकिन इससे मुंबई और भारतीय क्रिकेट का एक अहम अध्याय छूट गया। मैं आंकड़ों में नहीं जाना चाहता क्योंकि शास्त्री की विरासत सिर्फ आंकड़ों में नहीं है बल्कि खेल पर उनके प्रभाव से है- मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह।"

    दोबारा सोचे एमसीए

    मुंबई के पूर्व कप्तान ने एमसीए से कहा कि उसे अपने फैसले के बारे में दोबारा सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि शास्त्री इस बात के हकदार हैं कि मुंबई के ऐतिहासिक मैदान पर उनके नाम कुछ न कुछ हो। उनका प्रभाव भारतीय और मुंबई क्रिकेट पर काफी ज्यादा है।

    उन्होंने लिखा, "एक ऐसा इंसान जो खेल प्रशासन का सम्मान करता है और उनका खेल विरासत को बचाकर रखने में बड़ा रोल रहा है, मैं एमसीए से अपील करूंगा कि वह अपने फैसले को दोबारा देखे। क्रिकेट इतिहास और शख्सियतों की गहरी जानकारी सिर्फ हमारे भविष्य को मजबूत ही करेगी।"

    यह भी पढे़ं- 22 साल बाद टीम इंडिया में लौटा ये दिग्गज, इंग्लैंड में गिल की गैंग को बनाएगा चैंपियन! एक Video से हुआ खुलासा