Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 साल बाद टीम इंडिया में लौटा ये दिग्गज, इंग्लैंड में गिल की गैंग को बनाएगा चैंपियन! एक Video से हुआ खुलासा

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 04:27 PM (IST)

    टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम में एक दिग्गज की एंट्री हुई है जो 22 साल पहले भी टीम के साथ था और अब दोबारा टीम में आया है। हाल ही में ये शख्स पंजाब किंग्स के साथ काम कर रहा था।

    Hero Image
    इंग्लैंड में भारत के साथ जुड़ा पुराना स्टार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। खिलाड़ियों ने इस सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रेनिंग का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिससे एक खुलासा हुआ है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में एक दिग्गज की एंट्री हुई है, जो 22 साल बाद लौटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल को पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी मिली है और उनके सामने इंग्लैंड जैसी चुनौती है। उनकी गैंग में अधिकतर युवा खिलाड़ी हैं और अनुभवी खिलाड़ियों के नाम पर जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ही हैं। ऐसे में नए कप्तान को इस दौरे पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें-IND vs ENG: इंग्लैंड पहुंचते ही भारतीय खिलाड़ी में दिखा जोश, लॉड्स से सामने आया प्रैक्टिस सेशन का VIDEO

    कौन है ये दिग्गज

    ऐसी स्थिति में टीम इंडिया के साथ पहले समय बिता चुका ये दिग्गज लौटकर आया तो भारत को अपने अनुभव से फायदा पहुंचाएगा। ये शख्स है एड्रियान ली रोक्स। रोक्स स्ट्रेंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच हैं। उन्हें सोहम देसाई की जगह नियुक्त किया गया है। ये टीम इंडिया के साथ उनका दूसरा कार्यकाल है। इससे पहले वह जनवरी 2002 से मई 2003 तक टीम इंडिया के साथ काम कर चुके हैं।

    रोक्स टीम इंडिया से जुड़ने से पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ काम कर रहे थे जिसने 18वें सीजन के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हार गई थी।

    तेज गेंदबाजों के साथ किया काम

    जो वीडियो बीसीसीआई ने पोस्ट किया है उसमें रोक्स भारत के चार तेज गेंदबाजों के साथ काम करते हुए नजर आ रहे हैं। वह जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के साथ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, वह बाकी टीम पर भी ध्यान दे रहे हैं। उनको भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, उप-कप्तान ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के साथ भी देखा जा सकता है।

    यह भी पढे़ं- भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए क्रिकेट खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी की क्यों हो रही चर्चा, क्या आप नाम जानते हैं?