Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: इंग्लैंड पहुंचते ही भारतीय खिलाड़ी में दिखा जोश, लॉड्स से सामने आया प्रैक्टिस सेशन का VIDEO

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 12:04 PM (IST)

    शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मैच 20 जून से लंदन के लॉड्स मैदान पर होना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने टीम के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    इंग्लैंड को रौंदने के लिए Team India ने कसी कमर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG VIDEO: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से खेला जाना है। यह टेस्ट सीरीज 2025-27 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र का हिस्सा है। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। रोहित-विराट के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद गिल का यह बतौर कप्तान पहला दौरा होगा। वहीं, उप-कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बनाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह रोहित-कोहली के बिना पहली बार भारत टेस्ट सीरीज खेलने उतरने वाला है। इससे भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत का भी संकेत है। इस बीच बीसीसीआई ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    इंग्लैंड को रौंदने के लिए Team India ने कसी कमर

    दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी शुरुआत में लंदन के लॉड्स मैदान के बाहर का खूबसूरत नजारा दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन में बीसीसीआई ने लिखा- "प्रेपरेशन शुरू.. इंग्लैंड में #TeamIndia को लय में आते हुए पहली झलक।"

    वीडियो में आगे मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत समेत सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते हुए देखा जा रहा है। इस दौरान भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर हर खिलाड़ी पर निगरानी बनाए हुए हैं। 

    18 साल बाद गिल की कप्तानी में होगा करिश्मा!

    भारतीय टीम का इंग्लैंड (Ind vs Eng) में टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन 2007 के बाद निराशाजनक रहा है। 2007 के बाद से इंग्लैंड में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में ये सवाल उठाया जा रहा है कि इस बार गिल-गंभीर की ये जोड़ी 18 साल का सूखा समाप्त कर सकती है या नहीं। 

    भारत ने आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज जीती थी। उस वक्त तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। 2007 के बाद से भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर 4 बार गई, लेकिन उसके हाथ निराशा ही लगी।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG Test 1: 5 इंग्लिश खिलाड़ी, जो भारत के लिए बन सकते हैं सिरदर्द; एक तो पल भर में पलटता है मैच

    इंग्लैंड में भारत का टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन (2007 के बाद से)

    साल कितने मैच नतीजा
    2011  4 इंग्लैंड 4-0 से जीता 
    2014 5 इंग्लैंड 3-1 से जीता
    2018 5 इंग्लैंड 4-1 से जीता
    2021-22 5 सीरीज 2-2 से बराबर

    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम-

    शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, ऋशभ पंत (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।