IND vs ENG Test 1: 5 इंग्लिश खिलाड़ी, जो भारत के लिए बन सकते हैं सिरदर्द; एक तो पल भर में पलटता है मैच
भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम बर्मिंघम में 2-6 जुलाई तक दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। लार्ड्स में 10-14 जुलाई तक तीसरा मैनचेस्टर में 23-27 जुलाई तक चौथा और ओवल में 4-8 अगस्त तक आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को किन इंग्लिश खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा आइए जानते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड (Ind vs Eng Test 2025) के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। यह टेस्ट सीरीज 2025-27 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया लंदन शनिवार को पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास लेने के बाद अब टेस्ट में भारत के एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है।
टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास है, जबकि इंग्लंड की कप्तान बेन स्टोक्स हैं, जिनका सामना करना गिल के लिए आसान नहीं होने वाला है। टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के पास ऐसे खतरनाक खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। गिल की सेना को इन 5 खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा।
5 इंग्लिश खिलाड़ियों से बचकर रहना गिल की सेना!
भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng match test series) के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम इसके बाद बर्मिंघम में 2-6 जुलाई तक दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। लार्ड्स में 10-14 जुलाई तक तीसरा, मैनचेस्टर में 23-27 जुलाई तक चौथा और ओवल में 4-8 अगस्त तक आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को किन इंग्लिश खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा, आइए जानते हैं।
1. जो रूट (Joe Root)
जो रूट से भारतीय टीम को आगामी टेस्ट सीरीज (england test) में बचकर रहना होगा। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट हमेशा ही भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द रहे हैं। रूट का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है। 30 मैचों में इंग्लैंड के जो रूट ने भारत के खिलाफ 58 की औसत से 2846 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 10 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए क्रिकेट खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी की क्यों हो रही चर्चा, क्या आप नाम जानते हैं?
2. बेन डकेट (Ben Duckett)
बेन डकेट, जो इंग्लैंड के लिए टॉप ऑर्डर में जो निडर होकर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं, उनसे भारत को खतरा हो सकता हैं। डकेट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 140 रन की शानदार पारी खेली थी। अपनी पिछली 11 पारियों में उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। वह भारत के पेस अटैक के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
3. हैरी ब्रूक (Harry Brook)
युवा इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने अपनी पिछली 10 पारियों में दो शतक और 2 फिफ्टी ठोकी हैं। वह मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने पिछले साल खेली गई टेस्ट सीरीज में 171 और 123 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे में भी उन्होंने फिफ्टी ठोककर हर किसी का दिल जीता था। अब वह इंग्लैंड के लिए एक्स फैक्टर की भूमिका निभा सकते हैं और भारतीय गेंदबाजों के लिए काल बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ENG vs IND टेस्ट सीरीज में अंग्रेज बल्लेबाज के हैं सबसे ज्यादा रन, सचिन-विराट भी छूटे पीछे; देखें टॉप-5 की लिस्ट
4. बेन स्टोक्स (Ben Stokes)
कप्तान और ऑलराउंडर के तौर पर बेन स्टोक्स इंग्लैंड के सबसे बड़े हथियार हैं। वह हाई-प्रेशर जैसे मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। बल्ले और गेंद दोनों से बेन का शानदार प्रदर्शन करने का इतिहास रहा है। वह पल भर में मैच का पासा पलटने में माहिर हैं, जिससे आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को उनसे बचकर रहना होगा।
5. क्रिस वोक्स (Chris Woakes)
34 घरेलू टेस्ट में 137 विकेट के साथ, क्रिस वोक्स इंग्लैंड की परिस्थितियों में बेहद घातक साबित होते हैं। भारत के खिलाफ क्रिस वोक्स 9 टेस्ट में पहले ही 23 विकेट ले चुके हैं और नई गेंद से दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमता उन्हें एक बड़ा खतरा बनाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।