Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs IND टेस्ट सीरीज में अंग्रेज बल्लेबाज के हैं सबसे ज्यादा रन, सचिन-विराट भी छूटे पीछे; देखें टॉप-5 की लिस्ट

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 08:58 AM (IST)

    इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों खिलाड़ियों की सूची को देखें तो आप हैरान रह जाएंगे। यहां सचिन तेंदुलकर से आगे जो रूट का नाम मिलेगा। हैरानी होगी लेकिन यह सच है। मात्र चार बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 2 हजार से अधिक रन बनाए हैं जबकि सिर्फ दो बल्लेबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने 2500 से अधिक रन बनाए हैं।

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर से आगे निकले जो रूट।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज होगा। इस टेस्ट सीरीज के साथ ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नये युग की शुरुआत होगी। शुभमन गिल और गौतम गंभीर की जोड़ी इस युग की अगुआई करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीरीज में जिस खिलाड़ी पर सबकी नजरें होंगी, वो हैं जो रूट। जो रूट इतिहास की दहलीज पर खड़े हैं और उनकी नजरें टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने पर लगी हैं। जो रूट टेस्ट में 13 हजार रन बना चुके हैं, जबकि सचिन के नाम 15 हजार रन दर्ज हैं।

    जो रूट ने सचिन को छोड़ा पीछे

    अगर इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों खिलाड़ियों की सूची को देखें तो आप हैरान रह जाएंगे। यहां सचिन तेंदुलकर से आगे जो रूट का नाम मिलेगा। हैरानी होगी लेकिन, यह सच है। मात्र चार बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 2 हजार से अधिक रन बनाए हैं, जबकि सिर्फ दो बल्लेबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने 2500 से अधिक रन बनाए हैं।

    भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने बल्लेबाज- 

    1. जो रूट

    इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 2012 से 2024 तक भारत के खिलाफ कुल 30 टेस्ट मैच खेले हैं। इनकी 55 पारियों में उन्होंने 58.08 की औसत के साथ 2846 रन ठोक दिए हैं। इस दौरान रूट के बल्ले से 10 शतक और 11 अर्धशतक निकले। जो रूट की सर्वश्रेष्ठ पारी 218 रनों की रही है।

    2. सचिन तेंदुलकर

    भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 1990-2012 तक इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मुकाबले खेले और 51.73 की औसत के साथ कुल 2535 रन बनाए। इस दौरान मास्टर-ब्लास्टर के बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं।

    3. सुनील गावस्कर

    इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर 'लिटिल-मास्टर' यानी दिग्गज सुनील गावस्कर का नाम मौजदू है। पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1971 से 1986 के बीच 38 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान गावस्कर ने 4 शतक और 16 फिफ्टी जड़ते हुए 38.20 की औसत के साथ कुल 2483 रन जोड़े।

    4. एलिस्टर कुक

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ साल 2006 से 2018 तक 30 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान कुक ने 54 पारियों में 47.66 की औसत के साथ 2431 रन बनाए। कुक भारत के खिलाफ टेस्ट करियर में 7 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं।

    5. विराट कोहली

    हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 से 2022 के बीच 28 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान कोहली ने 42.36 की औसत के साथ 1991 रन बनाए। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।

    6. राहुल द्रविड़

    भारत की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 21 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले। उन्होंने 37 पारियों में 60.93 की औसत से 1950 रन बनाए। इस दौरान द्रविड़ के बल्ले से 7 शतक और 8 अर्धशतक आए।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: टीम इंडिया की बदल गई ट्रेनिंग किट, रवींद्र जडेजा ने फोटो शेयर कर चौंकाया