Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: टीम इंडिया की बदल गई ट्रेनिंग किट, रवींद्र जडेजा ने फोटो शेयर कर चौंकाया

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 08:09 AM (IST)

    टीम इंडिया 5 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होने के बाद 6 को वहां पहुंच गई। वहीं अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 7 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें वह नई ट्रेनिंग किट में नजर आए। इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा पॉजिटिव वाईब विद न्यू ट्रेनिंग किट।

    Hero Image
    रवींद्र जडेजा ने शेयर की नई ट्रेनिंग किट की फोटो। फोटो- साभार जडेजा इंस्टाग्राम

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड पहुंच गई है। पहले टेस्ट मैच से पहले रवींद्र जडेजा ने एक तस्वीर शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि टीम इंडिया 5 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होने के बाद 6 को वहां पहुंच गई। वहीं, अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 7 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें वह नई ट्रेनिंग किट में नजर आए। इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा पॉजिटिव वाईब विद न्यू ट्रेनिंग किट। नई ट्रेनिंग किट की जर्सी का कलर जहां नीला है तो वहीं बाजुओं पर सफेद रंग की धारियां हैं।

    टीम इंडिया बदलाव के दौर में

    इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा का नाम अनुभवी प्लेयर्स में शामिल है। जडेजा पहले भी इंग्लिश कंडीशन में टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। ऐसे में जडेजा का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी अहम रहने वाला है। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम की टेस्ट बैटिंग लाइनअप में बदलाव भी देखने को मिलेगा।

    युवा खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी

    ऐसे में टीम पहले मुकाबले में किस बल्लेबाजी क्रम के साथ खेलने उतरेगी इसपर भी सभी की नजरें टिकी हुई है। टीम में करुण नायर और अभिमन्यू ईश्वरन को भी शामिल किया गया है। ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। ध्रुव जुरेल को अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में चयन किया गया है। जुरेल ने अनऑफिशियल मैच की तीन पारियों में अर्धशतक जड़ा है।

    प्रसिद्ध और अर्शदीप को भी मिली जगह

    जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे। टीम में अर्शदीप सिंह और आकाश दीप को भी शामिल किया गया है। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी टीम में जगह पाने में सफल रहे हैं। आईपीएल 2025 में पर्पल कैप हासिल करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।

    यह भी पढ़ें- ENG vs IND: यशस्वी-केएल करेंगे ओपनिंग... कोहली की जगह उतरेंगे गिल? टेस्ट में नए युग की शुरुआत करने को तैयार भारत