ENG vs IND: यशस्वी-केएल करेंगे ओपनिंग... कोहली की जगह उतरेंगे गिल? टेस्ट में नए युग की शुरुआत करने को तैयार भारत
India vs England Test 2025 भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम बर्मिंघम (2-6 जुलाई) लार्ड्स (10-14 जुलाई) मैनचेस्टर (23-27 जुलाई) और ओवल (4-8 अगस्त) में टेस्ट मैच खेलेगी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शनिवार को लंदन पहुंच गई। यह सीरीज 2025-27 आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ENG vs IND Test 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शनिवार को लंदन पहुंच गई। यह सीरीज 2025-27 आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है।
भारतीय टीम शुक्रवार की रात को मुंबई से ब्रिटेन के लिए रवाना हुई थी। नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल भारतीय टीम की अगुआई करेंगे, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के हाल ही में संन्यास लेने के बाद एक नए युग की शुरुआत होगी।
कई भारतीय खिलाड़ी भारत 'ए' टीम के हिस्से के रूप में पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। बीसीसीआई द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए साई सुदर्शन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है। विशेषकर टेस्ट सीरीज के लिए ब्रिटेन में आपका स्वागत है।
20 जून से होगी IND vs ENG Test Series की शुरुआत
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम बर्मिंघम (2-6 जुलाई), लार्ड्स (10-14 जुलाई), मैनचेस्टर (23-27 जुलाई) और ओवल (4-8 अगस्त) में टेस्ट मैच खेलेगी।
राहुल के शतक ने टीम प्रबंधन को दी राहत
भारत के केएल राहुल (KL Rahul) का इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में शतक टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम प्रबंधन के लिए राहत की खबर लेकर आया है। राहुल ने शुक्रवार को नार्थम्पटन में बादल भरे मौसम में ओप¨नग पर उतरकर 116 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद अब भारतीय टीम को नए सिरे से बल्लेबाजी क्रम तय करना होगा।
किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम केएल टेस्ट मैच में संभवत यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि कप्तान शुभमन गिल या करुण नायर नंबर चार पर कोहली के स्थान पर उतर सकते हैं। करुण नायर ने कैटरबरी में पहले अनौपचारिक टेस्ट में दोहरा शतक बनाया।
यह भी पढ़ें: ENG vs IND: 'गार्डन में घूमना याद आएगा', इंग्लैंड पहुंची भारतीय टेस्ट टीम, ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा को किया मिस
गिल ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि हमने बल्लेबाजी क्रम पर वास्तव में निर्णय नहीं लिया है, हमारे पास अभी भी कुछ समय है। हम एक अंतर्विभागीय मैच खेलेंगे और लंदन में 10 दिन का कैंप होगा। इसलिए हमारे पास थोड़ा समय है और मुझे लगता है कि हम वहां पहुंचने के बाद बल्लेबाजी क्रम पर निर्णय ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।