'ये शर्म की बात है', विराट और रोहित के संन्यास लेने पर इंग्लैंड के गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान, पुरानी राइवलरी को किया याद
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है. इस सीरीज में भारत के दो सितारे नहीं हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट को अलविदा कह दिया है। इन दोनों की कमी टीम को खलेगी। इंग्लैंड के एक तेज गेंदबाज ने इन दोनों को लेकर बड़ी बात कही है।

स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। भारत के दो दिग्गज क्रिकेटरों- रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इन दोनों के बिना ही टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंची है जो विश्व क्रिकेट में बहुत मुश्किल दौरा माना जाता है। मौजूदा समय में इन दोनों को महान बल्लेबाजों में गिना जाता है और ऐसे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को लेकर बड़ी बात कही है।
भारत ने इंग्लैंड में साल 2007 के बाद से टेस्ट सीरीाज नहीं जीती है। तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये कमाल किया था। विराट कोहली की कप्तानी में पिछली बार ये काम दोहराने के करीब थी, लेकिन मेजबान टीम ने सीरीज ड्रॉ करा ली थी। गिल युवा कप्तान हैं और पहली बार भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं। ऐसे में उनके लिए ये दौरा बहुत मुश्किल साबित होगा। टीम युवाओं से भरी है और उसके पास ज्यादा अनुभव भी नहीं है।
यह भी पढ़ें- 22 साल बाद टीम इंडिया में लौटा ये दिग्गज, इंग्लैंड में गिल की गैंग को बनाएगा चैंपियन! एक Video से हुआ खुलासा
'ये शर्म की बात है'
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वोक्स ने कहा है कि मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलना हमेशा से अच्छा रहता है और विराट-रोहित के साथ उनकी टीम की अच्छी प्रतिद्वंद्विता रही है। वोक्स ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, "एक ऐसी टेस्ट सीरीज जो आप जानते हैं कि मुश्किल है, उसमें एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के सामने खेलना हमेशा अच्छा रहता है। बीते सालों में हमारी विराट और रोहित के साथ अच्छी प्रतिद्वंद्विता रही है। ये खेल के लिए भी शर्म की बात है कि ये दोनों अब टेस्ट नहीं खेलेंगे।"
भारत के पास मजबूत बेंच
वोक्स का मानना है कि भारतीय क्रिकेट के पास इतनी बेंच स्ट्रैंग्थ है कि वह इन दोनों सितारों की जगह को जल्दी भर सकता है। उन्होंने कहा, "भारतीय क्रिकेट में काफी गहराई है। जो खिलाड़ी आएंगे, मुझे विश्वास है कि वह काफी उच्च स्तर के होंगे और अपने आप को साबित कर चुके होंगे।"
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा और इसी के साथ भारत के नए युग की शुरुआत होगी।
यह भी पढे़ं- 'श्रेयस को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था,' कप्तान के अपशब्द कहने पर शशांक सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं इसका...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।