Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'श्रेयस को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था,' कप्तान के अपशब्द कहने पर शशांक सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं इसका...

    आईपीएल क्वालीफायर-2 के खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें श्रेयस अय्यर शशांक सिंह को डांटते और गाली देते हुए नजर आए थे। वहीं शशांक सिंह उस वक्त श्रेयस के आगे से बिना कुछ कहे निकल गए थे। दरअसल उस मैच में शशांक सिंह मुश्किल समय में रन आउट हो गए थे।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 08 Jun 2025 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    श्रेयस अय्यर ने शशांक सिंह को लगाई था डांट। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर द्वारा डांटे जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी। शशांक ने कहा कि श्रेयस को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था। शशांक ने यह भी बताया कि उनके पिता ने फाइनल से पहले उनसे बात नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि क्वालीफायर-2 के खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें श्रेयस अय्यर शशांक सिंह को डांटते और गाली देते हुए नजर आए थे। वहीं, शशांक सिंह उस वक्त श्रेयस के आगे से बिना कुछ कहे निकल गए थे। दरअसल, उस मैच में शशांक सिंह मुश्किल समय में रन आउट हो गए थे।

    'मैं इसका हकदार'

    इंडियन एक्सप्रेस बात करते हुए शशांक सिंह ने कहा, मैं इसका हकदार हूं। अय्यर को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था। मेरे पिता ने फाइनल तक मुझसे बात नहीं की। मैं लापरवाह था, मैं बगीचे या किसी बीच पर नहीं टहल रहा था। श्रेयस ने कहा कि मुझे तुमसे यह उम्मीद नहीं थी, लेकिन बाद में वह मुझे रात के खाने के लिए बाहर ले गया।

    पंजाब किंग्स के लिए बनाए 341 रन

    बता दें कि शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 153 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए। वह टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने भी श्रेयस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनसे बेहतर कोई कप्तान नहीं है।

    फाइनल में खेली उम्दा पारी

    आईपीएल फाइनल में शशांक सिंह ने दमदार पारी खेली। शशांक ने नाबाद रहते हुए 30 गेंद पर 61 रन बनाए। हालांकि, पंजाब किंग्स को जीत नहीं दिला सके और टीम 6 रन से फाइनल हार गई। शशांक ने मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड की खूब पिटाई की। शशांक ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 6 छक्के लगाए।

    यह भी पढे़ं- जिस होटल में हुई Rinku Singh और Priya Saroj की सगाई, उसकी खाने की एक प्लेट की इतनी है कीमत

    यह भी पढे़ं- RCB की 'विराट' जीत के शोर में खो गई Shashank Singh की शानदार पारी; वन मैन आर्मी की तरह लड़ा खिलाड़ी