IPL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स को लगा जोरदार झटका, Mayank Yadav इस चोट के कारण पहले हाफ से हुए बाहर
मयंक यादव पीठ की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मयंक यादव ने गेंदबाजी का अभ्यास शुरू किया है। मयंक यादव को पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान पीठ में चोट लगी थी। मयंक की वापसी की कोई तारीख तय नहीं है। मगर उम्मीद है कि वो आईपीएल 2025 के दूसरे हाफ में खेलते हुए नजर आएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ में चोट के कारण आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर हो गए हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मयंक यादव लुंबर स्ट्रेस इंजरी (पीठ के दोनों भागों को जोड़ने वाली हड्डी में छोटी दरार या कमजोरी) से हाल ही में उभरे हैं और बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उन्होंने गेंदबाजी का अभ्यास शुरू किया है।
22 साल के मयंक यादव को पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान चोट लगी थी। वो इस समय रिहैब से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई की तरफ से मयंक की वापसी की निश्चित तारीख का पता नहीं चला है, लेकिन अगर गेंदबाजी कार्यभार के साथ वो फिटनेस के सभी मापदंड पार कर लेते हैं तो आईपीएल 2025 के दूसरे हाफ में खेलते हुए नजर आएंगे।
फ्रेंचाइजी को झटका
मयंक यादव की आईपीएल 2025 के पहले हाफ में गैरमौजूदगी लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए तगड़े झटके वाली खबर है। एलएसजी ने मेगा नीलामी से पहले तेज गेंदबाज को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। याद दिला दें कि 2024 सीजन के लिए अनकैप्ड तेज गेंदबाज के रूप में लखनऊ ने मयंक को उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था।
प्लेयर ऑफ द मैच बने
मयंक यादव ने आईपीएल में आते ही अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने निरंतर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की और शुरुआती दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने मयंक को तेज गेंदबाजी के पूल में जोड़ा और अनुबंध दिया।
चोटों से जूझे मयंक
मयंक यादव का आईपीएल 2024 में समय चार मैचों तक सीमित रहा। आखिरी दो मैचों में वह साइड स्ट्रेन से जूझे। रिहैब के दौरान मयंक को फिर चोट लगी, जिससे उनकी वापसी टल गई। फिर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मयंक का चयन हुआ। हालांकि, वो फिर चोटिल हो गए और उन्हें मजबूरन रिहैब के लिए लौटना पड़ा।
बीसीसीआई की तरफ से मयंक की चोट पर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह जानकारी मिली है कि तेज गेंदबाज को पीठ के बाएं तरफ निचले हिस्से में चोट है। एलएसजी के साथ टीम निदेशक के रूप में जुड़े जहीर खान ने हाल ही में कहा था कि फ्रेंचाइजी बीसीसीआई की मेडिकल टीम के संपर्क में हैं और मयंक की रिकवरी पर ध्यान दे रही है।
बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान ऋषभ पंत संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: एक और चोट... इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज अभी भी फिट नहीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।