Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक और चोट... इंग्‍लैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, स्‍टार तेज गेंदबाज अभी भी फिट नहीं

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 04:22 PM (IST)

    बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत को 3-1 से रौंदा। अब भारतीय टीम घर वापस आ चुकी है और इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज का आगाज 22 फरवरी से होगा। इंग्‍लैंड सीरीज के लिए अब तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। हालांकि टीम के एलान से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।

    Hero Image
    मयंक यादव अभी पूरी तरह फिट नहीं। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में हार के बाद अब भारतीय टीम का सामना इंग्‍लैंड से होगा। 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए जल्‍द इंग्‍लैंड टीम भारत दौरे पर आएगी। सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इसके लिए जल्‍दी भारतीय स्‍क्वॉड का एलान भी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बाद एक और तेज गेंदबाज चोटिल है। ऐसे में यह गेंदबाज चोट के चलते इंग्‍लैंड सीरीज से बाहर भी हो सकता है। यह गेंदबाज कोई और नहीं मयंक यादव हैं।

    पिछले साल किया था इंटरनेशनल डेब्‍यू

    मयंक यादव ने पिछले साल अक्‍टूबर में बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। इसके बाद पीठ की चोट के कारण वह साउथ अफ्रीका सीरीज में नहीं खेल पाए थे। खबरों की मानें तो मयंक अभी तक चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं।

    रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के लिए भी नहीं चुना गया

    TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक यादव की पीठ की चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। ऐसे में उनके इंग्लैंड सीरीज के लिए उनके फिट होने की संभावना नहीं है। उन्हें 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के दूसरे चरण के पहले रणजी मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों में भी नहीं चुना गया है।

    आईपीएल में की थे बेहतरीन गेंदबाजी

    मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्‍होंने अपनी रफ्तार से अच्‍छे-अच्‍छे बल्‍लेबाजों को परेशान किया था। लीग में मयंक ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इसके बाद से ही वह चर्चा में आ गए थे। हालांकि, चोट के कारण वह पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। उन्‍होंने IPL 2024 में खेले 4 मैच में 7 विकेट अपने नाम किए थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: मयंक यादव ने हैदरबाद में अपने नाम किया गजब रिकॉर्ड, भुवनेश्वर और पांड्या की लिस्ट में पहुंचे

    इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन 

    इंटरनेशनल क्रिकेट में मयंक यादव के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्‍होंने 3 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान 3 पारियों में उन्‍होंने 20.75 की औसत और 6.91 की इकॉनमी से 4 विकेट अपने नाम किए हैं। 2/32 टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्‍ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।

    ये भी पढ़ें: Team India को लगा 440 वोल्ट का झटका! इंजरी के चलते 3 महीने के लिए बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज!