Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG Team for IPL 2025: लखनऊ ने 119.90 करोड़ रुपये खर्च करके 24 खिलाड़‍ियों का स्‍क्‍वाड बनाया, जानें किसको कितने रुपये में खरीदा

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 09:38 AM (IST)

    लखनऊ सुपरजायंट्स ने जेद्दा में संपन्‍न आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के जरिये अपना 24 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड बना लिया है। फ्रेंचाइजी ने 119.90 करोड़ रुपये खर्च करके स्‍क्‍वाड बनाया। आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में लखनऊ के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत रहे। फ्रेंचाइजी ने भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा। जानें अब कैसा है एलएसजी का स्‍क्‍वाड।

    Hero Image
    लखनऊ सुपरजायंट्स ने मजबूत स्‍क्‍वाड तैयार किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लखनऊ सुपरजायंट्स ने ऋषभ पंत (27 करोड़) को रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर खरीदकर फैंस का दिल जीत लिया है। इसी के साथ एलएसजी ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपना 24 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड तैयार कर लिया है। इसके लिए फ्रेंचाइजी ने 119.90 करोड़ रुपये खर्च किए। उल्‍लेखनीय है कि लखनऊ सुपरजायंट्स ने विदेशी खिलाड़‍ियों के लिए 8 स्‍लॉट में से केवल 6 स्‍लॉट का उपयोग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंत के साथ कई और आकर्षक खिलाड़‍ियों को खरीदा और अपना स्‍क्‍वाड तगड़ा तैयार किया है। टीम प्रबंधन उम्‍मीद करेगा कि एलएसजी आगामी सीजन में खिताबी सूखा समाप्‍त करने में कामयाब हो।

    वैसे, आईपीएल 2025 नीलामी से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स ने पांच खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्‍नोई, मोहसिन खान और आयुष बदोनी को रिटेन किया। फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन (21 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), रवि बिश्‍नोई (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़) और आयुष बदोनी (4 करोड़) को इस कीमत पर रिटेन किया था।

    यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

    आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स का स्‍क्‍वाड:

    रिटेन किए गए खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट

    • निकोलस पूरन (21 करोड़)
    • मयंक यादव (11 करोड़)
    • रवि बिश्‍नोई (11 करोड़)
    • मोहसिन खान (4 करोड़)
    • आयुष बदोनी (4 करोड़)

    नीलामी के पहले दिन खरीदे गए खिलाड़ी

    ऋषभ पंत (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके-27 करोड़), डेविड मिलर (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके-7.50 करोड़), एडेन मार्करम (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 2 करोड़), मिचेल मार्श (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 3.40 करोड़), आवेश खान (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 9.75 करोड़), आर्यन जुयाल (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), अब्‍दुल समद (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 4.20 करोड़)।

    दूसरे दिन खरीदे गए खिलाड़ी

    आकाशदीप (बेस प्राइस- 1 करोड़, बिके- 8 करोड़), हिम्‍मत सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), एम सिद्धार्थ (बेस प्राइस- 30 लाख, 75 लाख), दिग्‍वेश सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), शाहबाज अहमद (बेस प्राइस- 1 करोड़, बिके- 2.4 करोड़), अकाश सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), शमार जोसेफ (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 75 लाख), प्रिंस यादव (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), राज हंगरगेकर (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), अरशिन कुलकर्णी (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), मैथ्‍यू ब्रीटके (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 75 लाख)

    पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी

    लखनऊ सुपरजायंट्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है। जब मार्की खिलाड़‍ियों में ऋषभ पंत का नाम आया तो आरसीबी और एलएसजी के बाद जोरदार टक्‍कर हुई। फिर बीच में एसआरएच (सनराइजर्स हैदराबाद) ने पैडल उठाकर जंग को रोमांचक बना दिया।

    पंत की बोली 20.75 करोड़ रुपये पर रुक गई थी। मगर तभी दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आरटीएम उपयोग करने का मौका मिला। लखनऊ सुपरजायंट्स ने बताया कि वो पंत के लिए 27 करोड़ रुपये देने को तैयार है। यह सुनकर दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए और इस तरह पंत ने चंद मिनटों में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

    लीग में सफर

    लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल में अब तक तीन साल बिताए हैं। पिछले साल के प्रदर्शन को छोड़ दे तो उसका प्रदर्शन औसतन बेहतर रहा है। आगामी आईपीएल में लखनऊ उम्‍मीद करेगा कि अपना खिताब जीतने वाला स्‍क्‍वाड तैयार कर सके। चलिए ध्‍यान देते हैं कि आईपीएल में अब तक लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन कैसा रहा है।

    आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन
    साल लीग में पोजीशन निर्णायक पोजीशन
    2022 तीसरा (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) एलिमिनेटर
    2023 तीसरा (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) एलिमिनेटर
    2024 सातवां (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Rishabh Pant: पंत बने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, मिनटों में तोड़ा श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड