BPL में हुई मैच फिक्सिंग, 4 फ्रेंचाइजी और 12 खिलाड़ी शक के घेरे में, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में मची अफरा-तफरी
बांग्लादेश प्रीमियर लीग का मौजूदा सीजन शक के घेरे में है। इस लीग में मैच फिक्सिंग की खबरे हैंं जिनको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड काफी सख्त नजर आ रहा है। बीसीबी ने इसे लेकर सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। लीग में खेलने वाले कुल 12 खिलाड़ियों पर बीसीबी और एंटी करप्शन यूनिट को शक है और बोर्ड इसकी जांच को लेकर प्रतिबद्ध है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय खेली जा रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में फिक्सिंग का साया पड़ चुका है जिसने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को हिलाकर रख दिया है। बीसीबी ने इस मामले में सख्त कदम उठाने की ठानी है और एक स्वतंत्र समिति बनाने का फैसला किया है।
बीसीबी ने बताया है कि वह एक स्वतंत्र समिति का गठन करेगी जो उनकी एंटी करप्शन यूनिट के साथ मिलकर काम करेगी जो इस समय बीपीएल में फिक्सिंग मामले की जांच कर रही है। बीपीएल में दुनिया के कई बड़े सितारे भी खेल रहे हैं।
आठ मैचों में हुई फिक्सिंग
बीपीएल के मौजूदा सीजन में फिक्सिंग की खबरे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि बीसीबी की एसीयू ने आठ मैचों को शक के दायरे में लिया है। इन आठ मैचों में एसीयू को मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग का शक है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 खिलाड़ी एसीयू की नजरों में हैं जबकि चार फ्रेंचाइजियों पर भी एसीयू नजरें बनाए हुए है।
An international betting monitoring agency has identified 22% of BPL (Bangladesh Premier League) matches as fixed or rigged, and this information has already been communicated to the relevant authorities in Bangladesh. The agency has informed the Bangladesh Cricket Board (BCB)… pic.twitter.com/AFLwc989Th
— Sami (@ZulkarnainSaer) February 1, 2025
जिन 10 खिलाड़ियों पर शक है उनमें से छह बांग्लादेश की नेशनल टीम के लिए खेल चुके हैं। वहीं दो बांग्लादेश के अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जबकि दो विदेशी क्रिकेटर हैं। जिन फ्रेंचाजियों पर नजरें हैं उनमें दरबार राजशाही और ढाका कैपिटल्स पर शक ज्यादा गहरा है। सिलहट स्ट्राइकर्स और चिटगांव किंग्स पर भी कमेटी को शक है।
इन मैचों में फिक्सिंग का शक
बांग्लादेश बोर्ड और करप्शन यूनिट को जिन मैचों में फिक्सिंग का शक है वो मैच इस प्रकार हैं।
फॉर्च्यून बरिशाल बनाम राजशाही (6 जनवरी)
रंगपुर राइडर्स बनाम ढाका (7 जनवरी)
ढाका बनाम सिलहट (10 जनवरी)
राजशाही बनाम ढाका (12 जनवरी)
चटगांव बनाम सिलहट (13 जनवरी)
बरिशाल बनाम खुलना टाइगर्स (22 जनवरी)
मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग की खबरों के बाद बीसीबी के अध्यक्ष फारूक अहमद ने क्रिकबज से कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एंटी करप्शन यूनिट के गठन के बाद बीसीबी ने कहा है कि वह लीग की अखंडता को बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।