Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPL में हुई मैच फिक्सिंग, 4 फ्रेंचाइजी और 12 खिलाड़ी शक के घेरे में, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में मची अफरा-तफरी

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 04:04 PM (IST)

    बांग्लादेश प्रीमियर लीग का मौजूदा सीजन शक के घेरे में है। इस लीग में मैच फिक्सिंग की खबरे हैंं जिनको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड काफी सख्त नजर आ रहा है। बीसीबी ने इसे लेकर सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। लीग में खेलने वाले कुल 12 खिलाड़ियों पर बीसीबी और एंटी करप्शन यूनिट को शक है और बोर्ड इसकी जांच को लेकर प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    बीपीएल में मैच फिक्सिंग का साया, बोर्ड हुआ सख्त

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय खेली जा रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में फिक्सिंग का साया पड़ चुका है जिसने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को हिलाकर रख दिया है। बीसीबी ने इस मामले में सख्त कदम उठाने की ठानी है और एक स्वतंत्र समिति बनाने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीबी ने बताया है कि वह एक स्वतंत्र समिति का गठन करेगी जो उनकी एंटी करप्शन यूनिट के साथ मिलकर काम करेगी जो इस समय बीपीएल में फिक्सिंग मामले की जांच कर रही है। बीपीएल में दुनिया के कई बड़े सितारे भी खेल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- बीच मैच में भिड़े पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी, हाथापाई की आई नौबत, साथियों ने किया बचाव नहीं तो हो जाता बड़ा बवाल, देखें Video

    आठ मैचों में हुई फिक्सिंग

    बीपीएल के मौजूदा सीजन में फिक्सिंग की खबरे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि बीसीबी की एसीयू ने आठ मैचों को शक के दायरे में लिया है। इन आठ मैचों में एसीयू को मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग का शक है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 खिलाड़ी एसीयू की नजरों में हैं जबकि चार फ्रेंचाइजियों पर भी एसीयू नजरें बनाए हुए है।

    जिन 10 खिलाड़ियों पर शक है उनमें से छह बांग्लादेश की नेशनल टीम के लिए खेल चुके हैं। वहीं दो बांग्लादेश के अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जबकि दो विदेशी क्रिकेटर हैं। जिन फ्रेंचाजियों पर नजरें हैं उनमें दरबार राजशाही और ढाका कैपिटल्स पर शक ज्यादा गहरा है। सिलहट स्ट्राइकर्स और चिटगांव किंग्स पर भी कमेटी को शक है।

    इन मैचों में फिक्सिंग का शक

    बांग्लादेश बोर्ड और करप्शन यूनिट को जिन मैचों में फिक्सिंग का शक है वो मैच इस प्रकार हैं।

    फॉर्च्यून बरिशाल बनाम राजशाही (6 जनवरी)

    रंगपुर राइडर्स बनाम ढाका (7 जनवरी)

    ढाका बनाम सिलहट (10 जनवरी)

    राजशाही बनाम ढाका (12 जनवरी)

    चटगांव बनाम सिलहट (13 जनवरी)

    बरिशाल बनाम खुलना टाइगर्स (22 जनवरी)

    मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग की खबरों के बाद बीसीबी के अध्यक्ष फारूक अहमद ने क्रिकबज से कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एंटी करप्शन यूनिट के गठन के बाद बीसीबी ने कहा है कि वह लीग की अखंडता को बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध है।

    यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल क्रिकेटर Oshane Thomas ने साल के आखिरी दिन कटाई नाक, 1 गेंद पर खर्च किए हद से ज्‍यादा रन