इंटरनेशनल क्रिकेटर Oshane Thomas ने साल के आखिरी दिन कटाई नाक, 1 गेंद पर खर्च किए हद से ज्यादा रन
Bangladesh Premier League बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को एक अनोखा रिकॉर्ड बना। लीग में खुलना टाइगर्स की टक्कर चटगांव किंग्स से हुई। इस मेच में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ओशेन थॉमस ने खुलना टाइगर्स की तरफ से पहला ओवर किया। थॉमस ने ओवर की शुरुआत ही बेहद खराब कर दी। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर 15 रन खर्च कर दिए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट जगत से आए दिन कई वीडियो और खबरें सामने आती हैं। ये खबरों सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। क्रिकेट के मैदान से हाल ही में एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
इसमें एक इंटरनेशनल क्रिकेटर ने कुछ ऐसा कर दिया जो शायद गली क्रिकेट में भी देखने को नहीं मिलता है। इस खबर के सामने आने के बाद इस इंटरनेशनल क्रिकेटर की खासी आलोचना हो रही है।
खर्च कर दिए 15 रन
- दरअसल, इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेली जा रही है।
- लीग में खुलना टाइगर्स और चटगांव किंग्स के बीच एक मुकाबला खेला गया।
- वेस्टइंडीज के गेंदबाज ओशेन थॉमस ने खुलना टाइगर्स की तरफ से पहला ओवर किया।
- थॉमस ने ओवर की शुरुआत ही बेहद खराब कर दी।
- उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर 15 रन खर्च कर दिए।
- इस दौरान उन्होंने खूब नो और वाइड बॉल कीं।
15 runs off 1 ball! 😵💫
Talk about an eventful way to start the innings! #BPLonFanCode pic.twitter.com/lTZcyVEBpd
— FanCode (@FanCode) December 31, 2024
खुलना ने बनाए 203 रन
मुकाबले की बात करें तो चटगांव किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। खुलना टाइगर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 203 रन बनाए। इसके बाद 204 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी चटगांव किंग्स की ओर से नईम इस्लाम और परवेज हुसैन इमोन ने पारी की शुरुआत। खुलना टाइगर्स की ओर से पहला ओवर ओशेन थॉमस ने किया। स्ट्राइक पर नईम इस्लाम थे।
ये भी पढ़ें: 'अच्छी क्रिकेट खेलोगे तो...'MS Dhoni की सोशल मीडिया जनरेशन क्रिकेटर्स को दो टूक, दिया बहुत बड़ा ज्ञान
नो बॉल की पहली गेंद
- पहली गेंद नो बॉल रही। फ्री हिट पर कोई रन नहीं बना।
- इसके बाद की गई गेंद पर नईम ने सिक्स लगाया। यह भी नो बॉल थी।
- ऐसे में एक और फ्री हिट मिली। हालांकि, ओशेन थॉमस ने अगली 2 गेंद वाइड कीं।
- इसके बाद फ्री हिट पर नईम ने चौका लगाया। यह गेंद भी अंपायर ने नो बॉल करार दी।
- इसके बाद जो फ्री हिट मिली उस पर कोई रन नहीं बना। इस तरह से 1 गेंद पर 15 रन बन गए।
खुलना टाइगर्स ने जीता मैच
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चटगांव किंग्स 18.5 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। शमीम हुसैन ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। वहीं खुलना टाइगर्स की ओर से विलियम बोसिस्टो ने 75 रन और विकेटकीपर महिदुल इस्लाम अंकोन ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। खुलना टाइगर्स ने 37 रन से मुकाबला जीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।