ऑस्ट्रेलिया ने जसप्रीत बुमराह को बनाया कप्तान, पैट कमिंस को नहीं दी प्लेइंग-11 में जगह, टेस्ट टीम-2024 का किया एलान
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने साल 2024 की टेस्ट टीम चुनी है जिसमें जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है। हैरानी वाली बात ये है कि पैट कमिंस को टीम में जगह नहीं दी है। इंग्लैंड के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी टीम में चुने गए हैं। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका से सिर्फ एक-एक खिलाड़ी को चुना गया है। न्यूजीलैंड भारत और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो खिलाड़ी टीम में हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 जाने वाला है। आज इस साल का आखिरी दिन है और कुछ ही पलों में ये साल अलविदा कह देगा। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने साल के आखिरी दिन 2024 की टेस्ट टीम का चयन किया है और इसमें कई हैरान करने वाले फैसले लिए हैं जिसमें सबसे बड़ा फैसला पैट कमिंस को टीम में जगह न देना है। इस टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को दी गई है।
हालांकि, बुमराह के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नंजरअंदाज किया है। इस प्लेइंग-11 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो ही सदस्य चुने गए हैं। पैट कमिंस वो कप्तान हैं जिनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: क्या होता है पिंक टेस्ट? सिडनी में 3 जनवरी से होगी शुरुआत; जानें इसके पीछे की पूरी कहानी
यशस्वी को मिली जगह
इस टीम में बुमराह के अलावा एक और भारतीय को चुना गया है और ये हैं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल। यशस्वी पहली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गए हैं और अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने काफी प्रभावित किया है। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जमाया था। वहीं मेलबर्न में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया था। वह करीब आकर शतक से चूक गए थे। विराट कोहली ने भी पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया था।
इस टीम का चयन साल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इसी साल की शुरुआत में यशस्वी ने भारत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेली थी जिसमें 700 से ज्यादा रन बनाए थे। वह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 15 मैचों में 1478 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 54.74 का रहा है। इस साल यशस्वी ने नौ अर्धशतक और तीन शतक जमाए हैं।
What a year from this XI including Jasprit Bumrah who leads the side 🙌
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 31, 2024
Full story: https://t.co/zM0nfiRxz9 pic.twitter.com/cn8Zu7zlxw
वहीं बुमराह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस साल 13 मैचों में 71 विकेट लिए हैं। इस समय खेली जा रही बॉर्डर-गावस्क ट्रॉफी में भी वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर हैं।
इन लोगों को भी मिली जगह
इस टीम में इंग्लैंड की टीम से तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट, जो रूट और हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की टीम से इस टीम में जगह मिली है। श्रीलंकी की टीम से कामिंडू मेंडिस इस टीम में जगह बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड से मैच हेनरी और रचिन रवींद्र को को चुना गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली साउथ अफ्रीका से सिर्फ केशव महाराज को टीम में जगह मिली है।
Cricket.com.au की साल 2024 की टेस्ट टीम: यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रूट, रचिन रवींद्र, हैरी ब्रूक, कामिंडू मेंडिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), जोस हेजलवुड, केशव महाराज।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: नए साल से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, खूंखार गेंदबाज हुआ चोटिल, सिडनी टेस्ट से हो सकता है बाहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।