Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: नए साल से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, खूंखार गेंदबाज हुआ चोटिल, सिडनी टेस्ट से हो सकता है बाहर

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 03:19 PM (IST)

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-1 के बढ़त ले ली है। अब टीम की नजरें सिडनी में तीन जनवरी से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट मैच पर हैं। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम का खूंखार गेंदबाज चोटिल हो गया है और उसका सिडनी में खेले जाने वाले अगले मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है।

    Hero Image
    सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच तीन जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर नहीं आई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बुरी खबर भारत के लिए अच्छी साबित हो सकती है। मेजबान टीम के खूंखार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को चोट लग गई है और उनका अगले टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार्क को तीसरे टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। उनको निगल हुआ था जिसके कारण स्टार्क को गेंदबाजी करने में परेशानी हुई थी। इसी कारण वह दूसरी पारी के दौरान ज्यादा गेंदबाजी करते हुए दिखाई नहीं दिए थे। हालांकि, टीम के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड तेज गेंदबाज के सिडनी टेस्ट मैच में खेलने को लेकर सकारात्मक हैं।

    यह भी पढ़ें- MCG में जसप्रीत बुमराह-नीतीश कुमार रेड्डी की जय-जयकार, ऑस्ट्रेलिया में मिला बड़ा सम्मान, सुनहरे अक्षरों में लिखा नाम

    मैच के करीब लिया जाएगा फैसला

    स्टार्क को मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान शरीर के ऊपरी हिस्से में परेशानी हुई थी। मैच के तीसरे दिन स्टार्क की ये समस्या सामने आई थी। वह दिन का अंत होने के करीब मैदान छोड़कर चले गए थे। हालांकि, इस चोट के बाद भी पांचवें दिन उन्होंने पूरी दम लगाकर गेंदबाजी की थी और टीम को जीत दिलाने में मददी की थी। उन्होंने विराट कोहली का बड़ा विकेट अपने नाम किया था। स्टार्क ने 140 किलोमीटर प्रति घंट की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।

    कोच ने मैच के बाद माना कि स्टार्क को चोट है और अगले टेस्ट मैच में उनके खेलने पर फैसला न्यू ईयर टेस्ट मैच से कुछ दिन पहले लिया जाएगा। मैक्डोनाल्ड ने कहा, "साफ तौर पर स्टार्क को परेशानी हो रही है। हम इसे देखेंगे। लेकिन इसके अलावा ये काफी मुश्किल लग रही है। हालांकि, थोड़ा का समय है और रिकवरी की जरूरत है। हम सिडनी की पिच को देखने के बाद फैसला लेंगे कि टीम कैसी होगी। जब आप मैच के दौरान समस्या से पार पाते हो तो ये अच्छा संकेत होता है कि आपके पास अगले मैच के लिए मौका है। इसने उन्हें रोका नहीं।"

    कोच ने कहा, "शुरुआती स्पैल में उनको साफ तौर पर परेशानी दिख रही थी, लेकिन एक बार जैसे ही उन्होंने वार्म अप किया वह फ्री दिखे। उनकी स्पीड शानदार थी।"

    भारत को मिलेगी राहत

    अगर स्टार्क की चोट गंभीर होती है और वह आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो ये भारत के लिए अच्छी खबर होगी क्योंकि स्टार्क जैसा तूफानी गेंदबाज अपनी कहर ढाती गेंदों से कभी भी मैच पलट सकता है। वह भारत के लिए पहले भी खतरनाक साबित हुए हैं। सिडनी में भी स्टार्क का खतरा बना रहेगा। हालांकि, उनका न खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर होगी क्योंकि जोस हेजलवुड पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- ‘Rohit Sharma कप्तान नहीं होते तो टीम से बाहर रहते...', World Cup चैंपियन प्लेयर के बयान ने मचाया हड़कंप