Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘Rohit Sharma कप्तान नहीं होते तो टीम से बाहर रहते...', World Cup चैंपियन प्लेयर के बयान ने मचाया हड़कंप

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 08:30 AM (IST)

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में रोहित ओपनिंग करने आए लेकिन इस दौरान भी उनकी फॉर्म में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। रोहित शर्मा महज 3 रन और 9 रन क्रमश दोनो पारियों में बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने रोहित को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया हैं।

    Hero Image
    Irfan Pathan ने Rohit Sharma को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Irfan Pathan on Rohit Sharma: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कप्तान रोहित शर्मा की टीम में जगह को लेकर सवाल उठाए। मौजूदा समय में कप्तान रोहित खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्सिंग-डे टेस्ट में रोहित ओपनिंग करने आए, लेकिन इस दौरान भी उनकी फॉर्म में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। रोहित शर्मा महज 3 रन और 9 रन क्रमश: दोनो पारियों में बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। रोहित की खराब फॉर्म के बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है। इस कड़ी में पूर्व भारतीय टीम के क्रिकेटर इरफान पठान ने रोहित को लेकर बड़ी बात कही। इरफान ने कहा कि अगर रोहित कप्तान नहीं होते तो वह प्लेइंग-11 में भी नहीं रहते।

    Irfan Pathan ने Rohit Sharma को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

    दरअसल, इरफान पठान का मानना है कि रोहित शर्मा सिर्फ कप्तान होने के नाते प्लेइंग-11 में हैं, क्योंकि उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिलता। इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी जिसने 20 हजार रन बनाए है, लेकिन जिस तरह से रोहित अभी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इससे ऐसा लगता है कि उनकी फॉर्म उनके साथ नहीं हैं। वह टीम के कप्तान है, इसी वजह से खेल रहे हैं। अगर वह कप्तान नहीं होते तो वह अभी खेल नहीं रहे होते। उनके पास पूरी टीम तैयार है। केएल राहुल यशस्वी ओपनिंग के लिए, शुभमन गिल भी मौजूद हैं। 

    इरफान ने आगे कहा,

    "अगर हम हकीकत में देखें तो जिस तरह से वह बल्ले से रन बनाने को तरस रहे हैं, उसे देखते हुए शायद उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिलती। पठान ने माना कि उनकी कप्तानी के बिना प्लेयर्स जैसे केएल राहुल, यशस्वी और शुभमन गिल को ज्यादा ओपनिंग का मौका मिलता, लेकिन वह टीम के कप्तान हौ और अगर अगला मैच आप जीतना चाहते है और सीरीज को ड्रॉ कराना चाहते हैं तो वह टीम में रहेंगे, लेकिन उनकी फॉर्म बहुत खराब हैं। यहां आने से पहले भारत में भी उनकी फॉर्म खराब थी। वह रन नहीं बना पा रहे थे। जब मैं रोहित को बैटिंग करते हुए देखता हूं तो वह मेरे लिए काफी निराशजनक दृश्य होता हैं।"

    Rohit Sharma का BGT 2024-25 में अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैच में 31 रन बनाए हैं। निजी कारणों के चलते रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने एडिलेड टेस्ट में वापसी की, जहां उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 9 रन, ब्रिस्बेन टेस्ट में 10 रन और मेलबर्न में 12 रन बनाए।