बीच मैच में भिड़े पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी, हाथापाई की आई नौबत, साथियों ने किया बचाव नहीं तो हो जाता बड़ा बवाल, देखें Video
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रविवार को एक मैच के दौरान दो खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस हो गई। ये बहस काफी बढ़ती दिख रही थी लेकिन टीम के साथियों और अंपायरों ने इसे रोक लिया नहीं तो एक बड़ा विवाद हो सकता था। ये मामला है सिलहट स्ट्राइकर्स और खुलना टाइगर्स के बीच मैच का जहां एक पाकिस्तानी और बांग्लादेशी खिलाड़ी आपस में भिड़ गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में एक बड़ा बवाल होने से बच गया। दो खिलाड़ियों के बीच मैच में बहस हो गई जो आगे बढ़ती दिख रही थी। अगर अंपायर और साथी खिलाड़ी बीच में नहीं आते तो ये विवाद बढ़ सकता था। ये मामला है सिलहट स्ट्राइकर्स और खुलना टाइगर्स के बीच खेले गए मैच का, जिसमें पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज और बांग्लादेश के तंजीम हसन साकिब आपस में भिड़ गए।
मैच की दूसरी पारी के दौरान खुलना टाइगर्स की टीम 183 रनों का टारगेट का पीछा कर रही थी। इसी दौरान तंजीम ने नवाज को 17वें ओवर में आउट कर दिया। इसी के बाद दोनों के बीच लड़ाई हो गई।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का एलान, सेलेक्टर्स ने लिया बड़ा फैसला, शाकिब अल हसन को किया बाहर
हो गई बहस
तंजीम ने राउंड दा विकेट गेंदबाजी की। तंजीम ने बाएं हाथ के बल्लेबाज नवाज को स्लोअर गेंद फेंकी जिसे वह समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से टकराकर हवा में गई और शॉर्ट थर्डमैन पर खड़े जाकिर हसन ने उनका आसान का कैच लपका। यहीं नवाज की पारी का अंत हो गया। नवाज ने 18 गेंदों पर 33 रन बनाए। यहां खुलना टाइगर्स का स्कोर छह विकेट खोकर 130 रन हो गया था।
नवाज जब आउट हो कर वापस जा रहे थे तब तंजीम ने उनसे कुछ शब्द कहे और दोनों के कंधे टकरा गए। नवाज भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने भी तंजीम को कुछ कहा। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हो गई। दोनों काफी करीब आकर बहस करने लगे और ऐसा लग रहा था कि हाथापाई की नौबत आ सकती है, लेकिन तभी विकेटकीपर बीच में आ गए और दोनों को अलग करने लगे। इतने में अंपायर भी आ गए और तंजीम की टीम के बाकी साथी भी, जिन्होंने दोनों को अलग किया।
𝘼 𝙝𝙚𝙖𝙩𝙚𝙙 𝙘𝙡𝙖𝙨𝙝 𝙤𝙣 𝙩𝙝𝙚 𝙥𝙞𝙩𝙘𝙝! 🥵
— FanCode (@FanCode) January 12, 2025
Mohammad Nawaz and Tanzim Hasan Sakib had to be separated following the former’s dismissal! 👀#BPLonFanCode pic.twitter.com/Y3l4XDkcfB
स्ट्राइकर्स को मिली जीत
जहां तक मैच की बात हो तो ये मुकाबला स्ट्राइकर्स ने आठ रनों से अपने नाम किया। सिलहट के लिए रॉनी तालुकदार ने 44 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। जाकिर ने 46 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए। दोनों के बीच 62 गेंदों पर 106 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्कोर दिया। इन दोनों की साझेदारी के दम पर स्ट्राइकर्स ने पांच विकेट खोकर 182 रन बनाए।
खुलना टाइगर्स की टीम ये स्कोर हासिल नहीं कर पाई और नौ विकेट खोकर 174 रनों पर ही सीमित रह गई। टीम के लिए विलियम बोसिस्टो ने 40 गेंदों पर 43 रन बनाए। जाकिर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।