Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर ने वनडे से अचानक लिया संन्यास

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 12:35 PM (IST)

    Marcus Stoinis Shocking ODI Retirement ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तगड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप विजेता स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे से संन्यास क एलान कर दिया है। अब मार्कस को सिर्फ टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए देखा जाएगा। हाल ही में मार्कस को SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए देखा गया था जहां वह हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे।

    Hero Image
    Marcus Stoinis ने अचानक ODI से लिया संन्यास, Champions Trophy से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Marcus Stoinis Shocking ODI Retirement: ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तगड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप विजेता स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे से संन्यास क एलान कर दिया है। अब मार्कस को सिर्फ टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए देखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टोइनिस को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में नामित किया गया था। अब उन्हें 12 फरवरी तक घोषित होने वाली फाइनल टीम से रिप्लेस किया जाएगा। हाल ही में मार्कस स्टोइनिस को SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए देखा गया था, जहां वह हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे।

    Marcus Stoinis ने अचानक ODI से लिया संन्यास, Champions Trophy से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें

    दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास का एलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह जानकारी दी। साल 2015 सितंबरमें वनडे में डेब्यू करने वाले मार्कस स्टोइनिस ने 71 मैचों में 1495 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा। अब उन्होंने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 

    चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को विकल्प ढूंढना पड़ेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा कि स्टोइनिस टी20 इंटरनेशनल में मैच खेलते रहेंगे, लेकिन 50 ओवर फॉर्मेट से उन्होंने संन्यास ले लिया।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli क्यों नहीं खेल रहे भारत-इंग्लैंड का पहला वनडे मैच? कप्तान Rohit Sharma ने बताई इसके पीछे की वजह

    स्टोइनिस ने अपने संन्यास पर कहा किऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय जर्नी रही है। मैं हर उस पल के लिए आभारी हूं जो मैंने हरे और सुनहरे रंग में बिताए हैं। अपने देश का उच्चतम स्तर पर प्रतिनिधित्व करना हमेशा मेरे लिए गर्व की बात रहेगी।

    यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: Marcus Stoinis ने उधेड़ी पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की बखिया, ऑस्‍ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में किया क्‍लीन स्‍वीप

    उन्होंने आगे कहा,

    "ये फैसला लेना बिल्कुल भी आसान नहीं था। लेकिन मुझे लगता है कि, ये वनडे से दूर होने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से नियंत्रण लगाने का सही समय है। मेरी रॉन यानी एंड्र्र्यू मैकडॉनल्ड के साथ अच्छे संबंध हैं और मैंने उनके समर्थन की बहुत ही ज्यादा सराहना की है। मैं पाकिस्तान में लड़कों का समर्थन करूंगा।"

    Australian all-rounder Marcus Stoinis announces immediate retirement from ODIs. To be replaced in the country's Champions Trophy squad. pic.twitter.com/BoxhY4sPQm