IPL 2026 Auction, Liam Livingstone: दूसरी बारी में बिके लियाम लिविंगस्टन, सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
IPL 2026 Auction: इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन पिछले साल आईपीएल जीतने वाली आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं ...और पढ़ें
-1765896847093.webp)
लियाम लिविंगस्टन 2019 से आईपीएल खेल रहे हैं
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन एक नाम थे जिनको लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन पर फ्रेंचाइजियां दांव खेलेंगी। हालांकि, पहली बारी में उनको खरीदार नहीं मिला था, लेकिन दूसरी बारी में उनके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदरबाद में जंग हुई और हैदराबाद ने 13 करोड़ में बाजी मार ली।
इस हार्ड हिंटिंग बल्लेबाज के पीछे कई फ्रेंचाइजियां पड़ीं। दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे लिविंगस्टन हैदराबाद की तूफानी बल्लेबाजी क्रम को और खूंखार बनाएंगे।
2019 से आईपीएल की शुरुआत करने वाले लिविंगस्टन 2020 में इस लीग में नहीं खेले थे। वह इस लीग के उन नामों में से है जिन्हें हर टीम चाहती थी। लिविंगस्टन की एक खासियत ये है कि वह तूफानी बल्लेबाजी के अलावा अच्छे स्पिनर हैं और ऑफ स्पिन के साथ-साथ प्रभावी लेग स्पिन भी करते हैं। लेकिन इस बार उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
ऐसा रहा आईपीएल करियर
लिविंगस्टन ने अपना आईपीएल करियर साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के साथ शुरू किया। 2019 के सीजन में उन्होंने 4 मैच खेले और कुल 70 रन बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन रहा। इसके बाद 2021 में उन्होंने फिर से राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला, लेकिन इस सीजन में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्होंने पांच मैचों में लगभग 42 रन बनाए। शुरुआती दो सीजन लिविंगस्टन के लिए खास नहीं रहे, लेकिन उन्होंने अपनी पावर-हिटिंग और ऑलराउंड क्षमता से बाकी टीमों का ध्यान जरूर खींचा।
साल 2022 लिविंगस्टन के आईपीएल करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, जब पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 437 रन बनाए और टीम के सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक बने। इस सीजन उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले। 2023 में भी उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 9 मैचों में 279 रन बनाए, जिसमें 94 रन की विस्फोटक पारी उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर रहा। इस सीजन उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले। साल 2024 में चोट और सीमित मौकों के कारण वह केवल 7 मैच खेल पाए और करीब 111 रन ही बना सके।
आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा, लेकिन जिस उम्मीद से फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदा था उस पर वह खरा नहीं उतरे। 10 मैचों में उन्होंने 112 रन बनाए। यही वजह थी कि फ्रेंचाइजी ने उन्हे रिलीज कर दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।