Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Legends League Cricket Live Streaming: फिर से मैदान पर दिखेगा गब्बर-रैना का जलवा, फ्री में ऐसे देख सकते हैं मैच

    Updated: Thu, 19 Sep 2024 04:02 PM (IST)

    लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू हो रहा है। फाइनल 16 अक्टूबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 25 मैच खेले जाएंगे। भारत के चार शहरों में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। इनमें जोधपुर सूरत जम्मू और श्रीनगर शामिल हैं। कुल 6 टीम लीग में हिस्सा लेंगी। इनके कप्तानों की घोषणा की जा चुकी है। फैंस पूर्व क्रिकेटरों का जलवा देखने को बेकरार हैं।

    Hero Image
    लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा सीजन 20 सितंबर से 16 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 25 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 200 पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के सारे मैच भारत के चार शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इनमें जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सभी 6 टीमों के कप्तानों की घोषणा की गई। हाल ही में संन्यास लेने वाले शिखर धवन और दिनेश कार्तिक को भी कप्तानी मिली है। इसके अलावा सुरेश रैना, इयान बेल, इरफान पठान और हरभजन सिंह भी कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

    कब शुरू होगें लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के मैच?

    लीजेंड्स लीग क्रिकेट 20 सितंबर को शुरू होगा और 16 अक्तूबर तक खेला जाएगा।

    कहां खेले जाएंगे लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच?

    लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच भारत के चार शहरों में खेले जाएंगे

    भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के मुकाबलों का कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट?

    भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

    भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं?

    लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगी।

    लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की टीमें:-

    इंडिया कैपिटल्स: इयान बेल (कप्तान), मुरली विजय, ड्वेन स्मिथ, एशले नर्स, धवल कुलकर्णी, परविंदर अवाना, नमन ओझा, ज्ञानेश्वर राव, राहुल शर्मा, बेन डंक, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, फैज फजल, भरत चिपली, क्रिस मपोफू, इकबाल अब्दुल्ला, किर्क एडवर्ड्स, पंकज सिंह, पवन सुयाल।

    अल्टीमेट तोयम हैदराबाद: सुरेश रैना (कप्तान), पीटर ट्रेगो, इसरू उडाना, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत सिंह मान, योगेश नागर, बिपुल शर्मा, नुवान प्रदीप, चाडविक वाल्टन, रिक्की क्लार्क, जसकरन मल्होत्रा, जॉर्ज वर्कर, समीउल्लाह शिनवारी।

    गुजरात ग्रेट्स: शिखर धवन (कप्तान), क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ, श्रीसंत, पारस खाडा, शैनन गैब्रियल, साइब्रांड एनोएलब्रेकेट, कमाउ लेवररॉक, असगर अफगान, जेरोम टेलर, लियाम प्लंकेट, लेंडल सिमंस, मोर्ने वान विक, समर कादरी, सीकुगे प्रसन्ना।

    कोणार्क सूर्या ओडिशा: इरफान पठान (कप्तान), रॉस टेलर, यूसुफ पठान, अंबाती रायुडू, प्रवीण तांबे, केविन ओ’ब्रायन, दिवेश पठानिया, नवीन स्टीवर्ट, राजेश बिश्नोई, शाहबाज नदीम, फिडेल एडवर्ड्स, रिचर्ड लेवी, विनय कुमार, केपी अपन्ना, बेन लॉफलिन, दिलशान मुनावीरा।

    मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, तिसारा परेरा, सोलोमन मिरे, अमित वर्मा, अमितोज सिंह, अनुरीत सिंह, असेला गुणरत्ने, डैनयिल क्रिश्चियन, प्रवीण गुप्ता, राहुल शुक्ला, मनोज तिवारी, एंजेलो परेरा, इमरान खान, सौरभ तिवारी, शेल्डन कॉटरेल, अबु नेचिम।

    सदर्न सुपरस्टार्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), पार्थिव पटेल, केदार जाधव, अब्दुर रज्जाक, हैमिल्टन मसाकाद्जा, हामिद हसन, जीवन मेंडिस, जेसल कारिया, मोनू कुमार, नाथन कूल्टर नाइल, पवन नेगी, रॉबिन बिस्ट, श्रीवत्स गोस्वामी, सुबोथ भाटी, सुरंगा लकमल, एल्टन चिगुम्बुरा, चतुरंगा डिसिल्वा, चिराग गांधी।

    यह भी पढे़ं- LLC 2024: फिर एक्‍शन में नजर आएंगे शिखर, रैना, भज्‍जी और गेल, जानें कब से शुरू हो रही लीजेंड्स लीग

    यह भी पढे़ं- Shikhar Dhawan संन्‍यास के बाद फिर मैदान में लौटे, जमकर बहाया पसीना; टी20 लीग में चौके-छक्‍के की बरसात करने को बेताब