Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shikhar Dhawan संन्‍यास के बाद फिर मैदान में लौटे, जमकर बहाया पसीना; टी20 लीग में चौके-छक्‍के की बरसात करने को बेताब

    Updated: Mon, 16 Sep 2024 10:09 PM (IST)

    शिखर धवन ने 24 अगस्‍त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का एलान किया था। वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। संन्‍यास के बाद अब शिखर धवन की एक बार फिर क्रिकेट में वापसी हो रही है। ऐसे में उन्‍होंने तैयारी शुरू कर दी है। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर अपनी एक वीडियो शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि धवन नेट्स में चौके-छक्‍के लगा रहे हैं।

    Hero Image
    शिखर धवन ने शुरू की तैयारी। इमेज- Shikhar Dhawan इंस्‍टाग्राम

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्‍त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का एलान किया था। वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। संन्‍यास के बाद अब शिखर धवन की एक बार फिर क्रिकेट में वापसी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिखर धवन लीजेंड्स लीग के तीसरे सीजन में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। उन्‍होंने टूर्नामेंट की तैयारी भी शुरू कर दी है। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर अपनी एक वीडियो शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि धवन नेट्स में चौके-छक्‍के लगा रहे हैं।

    LLC में खेलते नजर आएंगे धवन

    वीडियो में देखा जा सकता है कि धवन ने नेट्स में गेंदबाजों का डटकर सामना किया। इस दौरान उन्‍होंने बेहतरीन रिवर्स स्वीप और पुल शॉट लगाए। स्‍टोरी के साथ उन्‍होंने लिखा, "वापस आकर अच्छा लग रहा है।" इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास के बाद धवन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल हो गए थे।

    शिखर धवन LLC में गुजरात टीम का हिस्‍सा हैं। इस टीम में क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ और एस श्रीसंत जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। शिखर धवन के अलावा दिनेश कार्तिक और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला भी लीग में शामिल हुए हैं। लीग की शुरुआत 20 सिंबर से होगी।

    ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने 14 साल लंबे करियर पर लगाया विराम, एक क्लिक में पाएं उनकी 5 यादगार पारियां

    शिखर धवन के करियर पर नजर

    • शिखर धवन ने अपने करियर में 34 टेस्‍ट खेले।
    • इस दौरान 58 पारियों में उन्‍होंने 40.61 की औसत और 66.94 की स्‍ट्राइक रेट से 2315 रन बनाए थे।
    • टेस्‍ट में उन्‍होंने 5 अर्धशतक के साथ ही 7 शतक भी लगाए।
    • 167 वनडे की 164 पारियों में धवन ने 6793 रन बनाए थे।
    • एकदिवसीय में उनकी औसत 44.11 की और स्‍ट्राइक रेट 91.35 की रही।
    • वनडे में धवन के नाम 39 अर्धशतक और 17 शतक दर्ज हैं।
    • इसके अलावा धवन ने 68 टी20 इंटरनेशनल की 66 पारियों में 1759 रन बनाए थे।
    • क्रिकेट के इस सबसे छोटो प्रारूप में उनके नाम 11 अर्धशतक हैं।

    ये भी पढ़ें: बदकिस्मती ने नहीं छोड़ा Shikhar Dhawan का साथ, रिटायरमेंट लेने के बाद भी लग गया करियर पर दाग

    comedy show banner
    comedy show banner