'लेडी जहीर खान' की गेंद पर बोल्ड हो गए खेल मंत्री, खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए ओलंपिक मेडल विजेता, देखें Video
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक बच्ची गेंदबाजी कर रही थी। सचिन ने इस बच्ची की तारीफ की थी और जहीर खान को भी टैग किया था। अब इस बच्ची का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने राजस्थान सरकार के खेल मंत्री को बोल्ड कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने राजस्थान की एक लड़की का गेंदबाजी करते हुए वीडियो शेयर किया था। सचिन ने इस लड़की की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि इस लड़की में जहीर खान की झलक है। सचिन ने जहीर को इस पोस्ट में टैग भी किया था। अब लेडी जहीर खान ने खेल मंत्री को अपनी गेंदबाजी का मुरीद बना दिया है। खेल मंत्री इस बच्ची की गेंदबाजी के सामने नतमस्तक हो गए।
इस बच्ची का नाम है सुशीला मीणा। राजस्थान की ये बच्ची बाएं हाथ की तेज गेंदबाज है। 13 साल की इस बच्ची को राजस्थान क्रिकेट संघ ने गोद लिया है और वह आरसीए की निगरानी में ट्रेनिंग कर रही हैं। सुशीला राजस्थान के प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं।
यह भी पढ़ें- 'लेडी जहीर खान', सचिन तेंदुलकर को 12 साल की लड़की ने अपनी गेंदबाजी से किया इम्प्रेस, Video शेयर कर की तारीफ
खेल मंत्री को किया बोल्ड
इस बच्ची का सामना राजस्थान सरकार में खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ से हो गया और सुशीला ने अपनी घातक गेंदबाजी से उनको बोल्ड कर दिया। राजवर्धन ने आगे निकलकर गेंद को मारना चाहा लेकिन गेंद उनके पैरों पर थी और इसलिए वह चूक गए। ऐसे में गेंद सीधा स्टम्प पर जाकर लगी और खेल मंत्री बोल्ड हो गए। भारत को एथेंस ओलंपिक-2004 में निशानेबाजी में सिल्वर मेडल दिलाने वाले राजवर्धन ने ये वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, "बिटिया से क्लीन बोल्ड होकर हम सब जीत गए।"
बिटिया से क्लीन बोल्ड होकर हम सब जीत गए#राजस्थान #Rajasthan #Sports #Happiness #Cricket pic.twitter.com/VFrezO92GT
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 6, 2025
जहीर ने भी की थी तारीफ
सचिन द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद सुशीला रातों-रात स्टार बन गई। सचिन को टैलेंट का पारखी कहा जाता है और इसलिए जब वह किसी की तारीफ करते हैं तो फिर ये मान लिया जाता है कि जरूर उसमें कोई खास प्रतिभा है। सचिन ने सुशीली का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था कि इस बच्ची में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर की झलक है। जहीर ने भी माना था सुशील की गेंदबाजी में लय है और उनमें प्रतिभा है। सुशील का एक्शन काफी हद तक जहीर से मिलता है। जहीर भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे और जब स्टम्प के पास आते थे तो लंबी जम्प लेकर अपना हाथ रोककर फिर गेंद करते थे।
कुछ इसी तरह की सुशीला का एक्शन है। वह भी स्टम्प के पास जाकर लंबी जम्प लेती हैं और थोड़ा सा हाथ रोककर फिर गेंद फेंकती हैं।
यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि ODI क्रिकेट की शुरुआत कैसे हुई? एमसीजी के मैदान से निकली थी क्रिकेट को बदलने वाली क्रांति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।