क्या आप जानते हैं कि ODI क्रिकेट की शुरुआत कैसे हुई? एमसीजी के मैदान से निकली थी क्रिकेट को बदलने वाली क्रांति
क्रिकेट की जब शुरुआत हुई थी तब सिर्फ टेस्ट ही खेला जाता था लेकिन बाद में इसमें दो और फॉर्मेट जुड़े। टेस्ट के बाद क्रिकेट में कोई फॉर्मेट आया तो वो था वनडे यानी एक दिन का मैच। इसकी शुरुआत कब हुई और कैसे इसका आइडिया आया? इसके अलावा किन दो टीमों के बीच ये मैच खेला गया और किस मैदान पर? जानिए पूरी डिटेल्स

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट की जब शुरुआत हुई थी तब सिर्फ टेस्ट मैच खेला जाता था। तब टेस्ट में दिनों की सीमा तय नहीं होती थी। बाद में इसे छह दिन का किया गया जिसमें से एक दिन रेस्ट डे होता था। इसमें फिर बदलाव हुए और रेस्ट डे हटा दिया गया। पांच दिन का मैच टेस्ट मैच कहलाने लगा। लेकिन आज के समय में दो और फॉर्मेट हैं- वनडे और टी20। टेस्ट के बाद कोई फॉर्मेट आया तो वह वनडे था। क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत कैसे हुई थी? वनडे क्रिकेट का आइडिया कहां से आया था?
टेस्ट क्रिकेट के कारण ही वनडे की शुरुआत हुई, लेकिन इसमें अहम वजह बनी बारिश। बारिश के कारण जब समय नहीं बचा तो वनडे क्रिकेट का आइडिया आया और ये आइडिया इतना आगे निकल गया कि फिर इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप खेला जाने लगे।
यह भी पढे़ं- सुनील गावस्कर को प्रेजेंटेशन में न बुलाने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी बेतुकी सफाई, बयान सुन माथा पकड़ लेंगे आप
कब और कहां खेला गया था पहला वनडे
पहला वनडे आज से 54 साल पहले 1971 में पांच जनवरी को खेला गया था। ये मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। मैदान था मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, लेकिन इस मैच की वजह बारिश थी। उस समय इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी। मैच से पहले मेलबर्न में जमकर बारिश हुई थी। दोनों के बीच तीसरा टेस्ट मैच होना था और इससे पहले लगातार चार दिन बारिश हुई थी। इसी कारण मैच शुरू नहीं हो सका था। अब मैच न होने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया पर दबाव था क्योंकि एमसीजी पर हजारों की तादाद में दर्शक मौजूद थे। तकरीबन 46 हजार दर्शक उस मैच को देखने आए थे। अगर मैच नहीं होता तो दर्शकों को नुकसान होता।
ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन का मैच कराने का फैसला किया। ये मैच 40 ओवर प्रति पारी का हुआ था। उस समय एक ओवर में आठ गेंदें फेंकी जाती थीं। इस मैच में नियम ये बनाया गया था कि एक गेंदबाज सिर्फ पांच ओवर ही फेंक सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड की टीम 190 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। यहीं से वनडे मैच का आइडिया आया।
चार साल बाद हुआ वर्ल्ड कप
इसके चार साल बाद यानी साल 1975 में वनडे क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप खेला गया था। तब वनडे मैच 60 ओवरों के हुआ करते थे। वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया,भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड जैसी टीमें इसका हिस्सा बनी थीं। क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने ये मैच जीता था। तब से हर चार साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।