Kuldeep Yadav Net Worth: बर्थडे ब्वॉय कुलदीप यादव की कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप, कहां से होती है इतनी इनकम, जानिए डिटेल्स
भारतीय टीम के युवा स्पिनर कुलदीप यादव आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। कुलदीप को इस समय के बेहतरीन स्पिनरों में गिना जाता है और अपनी फिरकी से वह कई रिकॉर्ड्स बनाकर बता चुके हैं कि उनमें प्रतिभा की कमी नहीं है। कुलदीप एक मध्यम वर्गिय परिवार से आते है लेकिन आज उनके पास करोड़ों की दौलत है जो उन्होंने अपनी मेहनत से कमाई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा स्पिनर कुलदीप यादव का आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 14 दिसंबर 1994 को उनका जन्म हुआ था। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिलें में पैदा हुए कुलदीप ने काफी संघर्ष के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई और आज वह दुनिया के बेहतरी स्पिनरों में गिने जाते हैं। छोटे परिवार से आने वाले कुलदीप आज करोड़ों के मालिक हैं। उनके पास शानदार घर और बेहतरीन लग्जरी कारें हैं।
कुलदीप ने भारत के लिए अभी तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 56 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे में वह 106 मैचों में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और 172 विकेट चटका चुके हैं। टी20 में कुलदीप ने 40 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिनमें 69 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप इसी साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें- Kuldeep Yadav को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में क्यों नहीं मिली थी जगह? आखिरकार हो गया खुलासा
कितनी है नेट वर्थ
कुलदीप यादव की नेट वर्थ की बात की जाए तो ये तकरीबन 35 करोड़ है। कुलदीप बीसीसीआई की ग्रेड-बी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं और सालाना तीन करोड़ रुपये यहां से कमाते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया से खेलने पर उन्हें अलग से मैच फीस भी मिलती है। बीसीसीआई एक टेस्ट के 15 लाख, एक वनडे के छह लाख और एक टी20 के तीन लाख रुपये देता है। अगर खिलाड़ी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है तो फिर मैच फीस की आधी कीमत मिलती है। इसके अलावा कुलदीप आईपीएल से भी जमकर कमाई करते हैं। इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 13.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है जिससे उनकी नेट वर्थ में भारी इजाफा होना तय है।
इसके अलावा कुलदीप विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं। उनके पास एडिडास, ऐस मनी ट्रांसफर, ओप्पा सहित कई बड़े ब्रांड्स के एंडोर्समेंट्स हैं।
159 intl. Matches 👌
— BCCI (@BCCI) December 14, 2024
297 intl. Wickets ⚡️
First Indian bowler to scalp 2⃣ hat-tricks in Men's International Cricket 🔝
ICC Men's T20 World Cup 2024 Winner 🏆
Here's wishing Kuldeep Yadav a very happy birthday 🎂 👏#TeamIndia | @imkuldeep18 pic.twitter.com/zdmCafqgWl
शानदार है कार कलेक्शन
कुलदीप के पास कई शानदार कारे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलदीप के पास फोर्ट इकोस्पोर्टस, ऑडी ए6 है। उनके पास कानपुर में एक आलीशान घर है। कुलदीप जिस तरह से अपने करियर में रफ्तार पकड़ रहे हैं उसे देखते हुए उनकी नेटवर्थ में इजाफा होना तय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।