Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kuldeep Yadav को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में क्यों नहीं मिली थी जगह? आखिरकार हो गया खुलासा

    Kuldeep Yadav Injury Surgery Soon भारतीय टीम के स्टार कुलदीप यादव फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। हाल ही में उनको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई हैं। कुलदीप यादव ग्रोइन इंजरी की सर्जरी कराने के लिए जर्मनी जाएंगे। चोट के कारण ही कुलदीप बार्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हुए। हालांकि कुलदीप कानपुर के साउथ मैदान में क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 08 Nov 2024 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    Kuldeep Yadav Surgery: अपनी इंजरी की सर्जरी कराने कुलदीप यादव जाएंगे जर्मनी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kuldeep Yadav Injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर कुलदीप यादव को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को भारत की स्क्वाड में जगह मिली। इन खिलाड़ियों की कमी टीम इंडिया को जरूर खलने वाली है, क्योंकि ये सीरीज के लिए अहम साबित हो सकते थे। बता दें कि कुलदीप यादव फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। हाल ही में उनको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। 

    कुलदीप यादव ग्रोइन इंजरी की सर्जरी कराने के लिए जर्मनी जाएंगे। चोट के कारण ही कुलदीप बार्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हुए। हालांकि कुलदीप कानपुर के साउथ मैदान में क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं।

    Kuldeep Yadav Surgery: अपनी इंजरी की सर्जरी कराने कुलदीप यादव जाएंगे जर्मनी

    दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम का एलान जब हुआ तो ये सामने आया कि कुलदीप यादव इसका हिस्सा नहीं है। कुलदीप यादव लंबे समय से लेफ्ट ग्रोइन की चोट की परेशान थे। इसके लिए उन्हें रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई। वह न्यूजीलैंड सीरीज के बाद बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में चले गए हैं। 

    इस बीच उनकी इंजरी को लेकर एक अपडेट सामने आया है। दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी के मुताबिक, कुलदीप यादव अपनी इंजरी की सर्जरी के लिए जर्मनी जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: UP Cricketers: यूपी के 5 मशहूर भारतीय क्रिकेटर्स, जिन्होंने नीली जर्सी पहनकर बजाया अपने नाम का डंका

    ऐसा है कुलदीप यादव को क्रिकेट करियर

    29 साल के कुलदीप यादव के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक कुल 13 टेस्ट, 106 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 56 विकेट, वनडे में 172 विकेट और टी20 में 69 विकेट दर्ज हैं। कुलदीप यादव भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के बाद से मैदान से दूर हैं।

    न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप यादव ने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। 

    IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

    भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

    रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।