आईपीएल-2025 में खेलेंगे उत्तर प्रदेश के 13 क्रिकेटर, कौन बना सबसे महंगा खिलाड़ी?
IPL 2025- उत्तर प्रदेश के 13 क्रिकेट खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन में अलग-अलग टीमों से खेलेंगे। इनमें भुवनेश्वर कुमार रिंकू सिंह कुलदीप यादव यश दयाल मोहसिन खान आर्यन जुयाल नीतीश राणा विप्रराज निगम जीशान अंसारी अभिनंदन सिंह स्वास्तिक चिकारा और समीर रिजवी शामिल हैं। भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन में उत्तर प्रदेश के 13 खिलाड़ी अलग-अलग टीम से खेलेंगे। फटाफट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने पहले ही रिंकू, यश, ध्रुव, कुलदीप और मोहसिन को रिटेन कर लिया था।
वहीं, सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में स्विंग और रफ्तार के चलते फ्रेंचाइजी भुवनेश्वर कुमार पर बड़ी बोली लगाई। भुवी आईपीएल में उत्तर प्रदेश से शामिल होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
इनके साथ ही आईपीएल की नीलामी में स्वास्तिक, समीर रिजवी, आर्यन जुयाल, नीतीश राणा, विप्रराज निगम, जीशान अंसारी और अभिनंदन को भी फ्रेंचाइजी ने अपने खेमे में शामिल किया।
नीलामी में 25 खिलाड़ियों के नाम
आईपीएल 2025 की नीलामी में उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे। इसमें बीसीसीआई की घरेलू शृंखला सैयद मुश्ताक अली टी-20 में उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को घातक गेंदबाजी का पुरस्कार मिला और नीलामी में मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी के बीच कई राउंड तक बोली हुई।
हालांकि, मुंबई और लखनऊ को पछाड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवी को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। जहां एक ओर भुवी ने दमदार वापसी की। वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के समीर को दिल्ली ने 95 लाख में खरीदा।
पिछले सीजन में समीर पर चेन्नई ने 8.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सीनियर टीम के आर्यन जुयाल को लखनऊ ने 30 लाख, नीतीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़, विप्रराज निगम को दिल्ली ने 30 लाख, जीशान अंसारी को सनराइजर्स हैदराबाद को 40 लाख, अभिनंदन सिंह को 30 लाख रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और स्वास्तिक चिकारा को बेंगलुरु ने 30 लाख रुपये में अपने खेले में शामिल किया।
यह खिलाड़ी पहले हो चुके रिटेन
आईपीएल में उत्तर प्रदेश के ध्रुव जुरेल को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़, कुलदीप यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 13.25 करोड़, रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़, यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच करोड़ और मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
उत्तर प्रदेश के इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीददार
आईपीएल की नीलामी में शामिल उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ियों में आठ को ही खरीददार मिले, जबकि पीयूष चावला, कार्तिक त्यागी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, जसमेर धनकर, शिवम मावी, सिद्धार्थ यादव, आकिब खान, अंकित राजपूत, नमन तिवारी, विनीत पंवार, शिवा सिंह, विजय कुमार, ऋतुराज शर्मा, वासु वत्स, कृतज्ञ सिंह और विजय यादव पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।