Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kuldeep Yadav ने अपनी मंगेतर संग फोटो की पोस्‍ट, ऐसा क्‍या हुआ जो करना पड़ गई डिलीट

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 05:22 PM (IST)

    कुलदीप यादव ने हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की है। दोनों की तस्वीरें उस समय जमकर वायरल हुई थीं। कुलदीप ने एक बार फिर अपनी मंगेतर के साथ की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें इंस्टाग्राम से हटा भी दिया।

    Hero Image
    कुलदीप यादव ने कुछ ही दिन पहले सगाई की थी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं। भारत को इस दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 20 जून से हो रही है। इंग्लैंड से ही कुलदीप ने कुछ ऐसा कर दिया जो सवालों के घेरे में आ गया। उन्होंने पहले अपनी मंगेतर के साथ की एक फोटो पोस्ट की और फिर बाद में उसे डिलीट कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी के मन में अब ये सवाल उठ रहा है कि कुलदीप ने आखिर ऐसा क्यों किया? कुलदीप ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से चार जून को सगाई की थी। इस सेरेमनी में बहुत ही खास लोगों ने हिस्सा लिया था। दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। कुलदीप ने एक बार फिर वंशिका के साथ की तस्वीर डाली लेकिन फिर उसे हटा दिया।

    यह भी पढ़ें- BCCI देगा इंग्‍लैंड को हार्ट अटैक! भारत ए के खिलाड़ी को इंग्‍लैंड में ही रोका, ऑस्‍ट्रेलिया की बजा चुका है बैंड

    सगाई की फोटो की थी पोस्ट

    कुलदीप ने अपनी सगाई की फोटो ही पोस्ट की थी जिसे बाद में उन्होंने हटा लिया। इस फोटो में कुलदीप काले रंग का सूट पहने हैं तो वंशिका सफेद रंग का गाउन पहने हुए हैं। वंशिका लखनऊ में एलआईसी में काम करती हैं और श्याम नगर में रहती हैं। उम्मीद है कि कुलदीप जब इंग्लैंड दौरे से लौटेंगे तो वंशिका के साथ शादी करेंगे। ये शादी नवंबर में हो सकती है। हालांकि, अभी तक दोनों परिवार वालों की तरफ से कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

    इंग्लैंड में मचाएंगे धूम

    शादी से पहले कुलदीप का ध्यान इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन करने पर होगा। वह इस दौरे पर टीम के मुख्य स्पिनरों में शुमार है और बहुत संभावना है कि उन्हें खेलने का मौका मिले। अभी तक वह इंग्लैंड में सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें नौ ओवर ही फेंके थे। हालाकि, इस बार विशेषज्ञों का मानना है कि वह एक बड़ा रोल निभा सकते हैं, खासकर बर्मिंघम, लॉर्ड्स और द ओवल की स्पिन की मददगार पिचों को देखते हुए।

    यह भी पढ़ें- ICC Women World Cup Schedule: पाकिस्तान के अलावा और कितने विरोधियों से भिडे़गी टीम इंडिया, कहां होंगे मुकाबले, जानिए पूरी डिटेल