BCCI देगा इंग्लैंड को हार्ट अटैक! भारत ए के खिलाड़ी को इंग्लैंड में ही रोका, ऑस्ट्रेलिया की बजा चुका है बैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है। इस सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है जिसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी 17 जून को लीड्स पहुंचेंगे। इस सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। Revsportz की रिपोर्ट के अनुसार तेज गेंजबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड में ही रोक दिया गया हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने में अब सिर्फ चार दिन बचे हैं। इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तीन अभ्यास मैचों से इस मुकाबले की तैयारी की, जिसमें से दो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ थे और एक इंट्रा-स्क्वाड मैच था।
पिछले दो हफ्तों से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ इंडिया ए टीम के सदस्य भी इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं। सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, अंशुल कंबोज, खलील अहमद और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। अब, रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड में ही रुकने के लिए कहा गया है।
Harshit Rana की अचानक होगी टीम इंडिया में एंट्री!
भारत और इंग्लैंड (India vs England Test Series) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है। इस सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी 17 जून को लीड्स पहुंचेंगे। इस सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। Revsportz की रिपोर्ट के अनुसार, तेज गेंजबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड में ही रोक दिया गया हैं।
ये संभावना है कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा यूके में ही रुकेंगे और 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और वह इंग्लैंड में इंडिया ए टीम का हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के लिए नंबर-3 पर किसे खेलना चाहिए? हरभजन सिंह ने इस बल्लेबाज को बताया अपना फेवरेट
रेवस्पोर्ट्ज के अनुसार, राणा यूके में ही रहेंगे जबकि उनकी इंडिया ए टीम के बाकी साथी 17 जून को घर लौट जाएंगे। अपने एकमात्र प्रदर्शन में, उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में सिर्फ एक विकेट लिया था।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK के बीच वनडे वर्ल्ड कप मैच की तारीख हुई तय, जानें कहां खेला जाएगा ब्लॉकबस्टर मुकाबला
भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।