Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Women World Cup Schedule: पाकिस्तान के अलावा और कितने विरोधियों से भिडे़गी टीम इंडिया, कहां होंगे मुकाबले, जानिए पूरी डिटेल

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 04:10 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला वनडे विश्व कप 2025 का शेड्यूल घोषित कर दिया है जो 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा। यह टूर्नामेंट भारत में चौथी बार और श्रीलंका में पहली बार हो रहा है। आठ टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपनी मेजबानी का फायदा उठाते हुए खिताब जीतने की कोशिश करेगा।

    Hero Image
    भारतीय महिला टीम की कोशिश पहला खिताब जीतने की

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इसी साल भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो गया है। आईसीसी ने सोमवार को इसका एलान किया। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। भारत के अलावा श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट का मेजबान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत ने अभी तक ये टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया। इस बार उसकी कोशिश होगी कि वह अपने घर में इस सूखे को खत्म करे और खिताब जीते।

    इन मैदानों पर होंगे मैच

    भारत में कुल चार शहरों में ये मैच खेले जाएंगे। बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम इसमें शामिल है। वहीं विशाखापट्टनम, इंदौर और गुवाहाटी में भी मैच होंगे। श्रीलंका के एक ही मैदान को इस वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है और ये मैदान है कोलंबो का आर प्रेमदासा। पाकिस्तान की टीम भारत में एक भी मैच नहीं खेलेगी। वह अपने सारे मैच कोलंबो में ही खेलेगी।

    जानिए भारत का लीग चरण शेड्यूल

    30 सितंबर 2025: भारत बनाम श्रीलंका

    स्थान: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, भारत

    5 अक्टूबर 2025: भारत बनाम पाकिस्तान

    स्थान: आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका

    9 अक्टूबर 2025: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

    स्थान: एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम, भारत

    12 अक्टूबर 2025: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

    स्थान: एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम, भारत

    19 अक्टूबर 2025: भारत बनाम इंग्लैंड

    स्थान: होल्कर स्टेडियम, इंदौर, भारत

    23 अक्टूबर 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड

    स्थान: एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी, भारत

    26 अक्टूबर 2025: भारत बनाम बांग्लादेश

    स्थान: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, भारत

    राउंड रोबिन में होगा टूर्नामेंट

    आठ टीमों का ये टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी सभी टीमें एक-दूसरे से मैच खेलेंगी। टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी जो बेंगलुरू और कोलंबो में होंगे। इन दोनों को जीतने वाली टीम दो नवंबर को फाइनल खेलेगी। अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो ये खिताबी मुकाबला कोलंबो की मेजबानी में खेला जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो बेंगलुरू इस मुकाबले की मेजबानी करेगा।

    महिला वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है

    30 सितंबर 2025:

    भारत बनाम श्रीलंका, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, भारत

    ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम, भारत

    1 अक्टूबर 2025:

    इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, होल्कर स्टेडियम, इंदौर, भारत

    दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका

    3 अक्टूबर 2025:

    श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी, भारत

    बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, भारत

    5 अक्टूबर 2025:

    भारत बनाम पाकिस्तान, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका

    न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम, भारत

    7 अक्टूबर 2025:

    श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, होल्कर स्टेडियम, इंदौर, भारत

    ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, भारत

    9 अक्टूबर 2025:

    भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम, भारत

    पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका

    12 अक्टूबर 2025:

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम, भारत

    श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, भारत

    14 अक्टूबर 2025:

    दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, होल्कर स्टेडियम, इंदौर, भारत

    इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका

    17 अक्टूबर 2025:

    श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी, भारत

    ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका

    19 अक्टूबर 2025:

    भारत बनाम इंग्लैंड, होल्कर स्टेडियम, इंदौर, भारत

    न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम, भारत

    23 अक्टूबर 2025:

    भारत बनाम न्यूजीलैंड, एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी, भारत

    श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका

    26 अक्टूबर 2025:

    भारत बनाम बांग्लादेश, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, भारत

    ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, होल्कर स्टेडियम, इंदौर, भारत

    27 अक्टूबर 2025:

    दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका

    नॉकआउट चरण:

    सेमीफाइनल 1: 29 अक्टूबर 2025, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका

    सेमीफाइनल 2: 30 अक्टूबर 2025, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, भारत

    फाइनल: 2 नवंबर 2025, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, भारत (यदि पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता; अन्यथा कोलंबो)