Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR Retained Players List IPL 2026: वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल को कोलकाता ने किया रिलीज, इस तूफानी बल्लेबाज का भी छोड़ा साथ

    Updated: Sat, 15 Nov 2025 05:17 PM (IST)

    KKR Retained Players List IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 को लेकर बड़ा फैसला किया है। टीम ने अपने स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया। इसके अलावा टीम ने वेंकटेश अय्यर को भी रिलीज कर दिया है जिसे उन्होंने पिछले साल 23.75 करोड़ में खरीदा था। मोईन अली को भी टीम ने रिलीज कर दिया है।               

    Hero Image

    KKR Retained Players List IPL 2026: केकेआर की रिटेंशन लिस्ट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। KKR Retained Players List IPL 2026। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 को लेकर बड़ा फैसला किया है। टीम ने अपने स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया। इसके अलावा टीम ने वेंकटेश अय्यर को भी रिलीज कर दिया है जिसे उन्होंने पिछले साल 23.75 करोड़ में खरीदा था। मोईन अली को भी टीम ने रिलीज कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
     
    रसेल लंबे समय से टीम के साथ थे लेकिन बीते कुछ सीजनों से टीम में उस तरह का खेल नहीं दिखा पाए थे जिसकी उम्मीद उनसे की गई थी। संभवतः इसी कारण उन्हें रिलीज कर दिया गया है। अय्यर को रिलीज करने की खबरें पहले भी आईं थी और कहा जा रहा था कि फ्रेंचाइजी नीलामी में उन्हें कम दम में खरीद सकती है। 
     

    वहीं, लगातार तीन सीजन तक हेड कोच रहे चंद्रकांत पंडित को हटाकर कोच अभिषेक नायर को बनाया गया है, जो टीम के नया कप्तान को चुनने का फैसला करेंगे। अभिषेक नायर पहले गौतम गंभीर के साथ टीम में मेंटर के रूप में शामिल थे और अब वह दोबारा कोच बनाकर लौटे हैं टीम में बदलाव करेंगे। टीम ने शेन वॉटन को सहायक कोच और टिम साउदी को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। दिसंबर में होने वाली नीलामी मे ंकोलकाता सबसे ज्यादा 64.3 करोड़ की पर्स के साथ उतरेगी।

    KKR Retention List For IPL 2026

    रिटेन खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

    रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट

    आंद्रे रसेल
    वेंकेटश अय्यर
    मोईन अली
    एनरिक नॉर्खिया
    क्विंटन डिकॉक
    स्पेंसर जॉनसन

    KKR ने IPL इतिहास में कब-कब जीता खिताब?

    • 2012-केकेआर ने सीएसके को हराया
    • 2014-केकेआर ने पंजाब किंग्स को हराया
    • 2024-केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

    यह भी पढ़ें- कोलकाता नाइट राइडर्स को मिला नया गेंदबाजी कोच, टीम को IPL 2026 जिताने की खाई कसम

    यह भी पढ़ें- KKR ने चौथी बार चैंपियन बनने के लिए खेला मास्‍टरस्‍ट्रोक, ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी