KKR Retained Players List IPL 2026: वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल को कोलकाता ने किया रिलीज, इस तूफानी बल्लेबाज का भी छोड़ा साथ
KKR Retained Players List IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 को लेकर बड़ा फैसला किया है। टीम ने अपने स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया। इसके अलावा टीम ने वेंकटेश अय्यर को भी रिलीज कर दिया है जिसे उन्होंने पिछले साल 23.75 करोड़ में खरीदा था। मोईन अली को भी टीम ने रिलीज कर दिया है।

KKR Retained Players List IPL 2026: केकेआर की रिटेंशन लिस्ट
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। KKR Retained Players List IPL 2026। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 को लेकर बड़ा फैसला किया है। टीम ने अपने स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया। इसके अलावा टीम ने वेंकटेश अय्यर को भी रिलीज कर दिया है जिसे उन्होंने पिछले साल 23.75 करोड़ में खरीदा था। मोईन अली को भी टीम ने रिलीज कर दिया है।
वहीं, लगातार तीन सीजन तक हेड कोच रहे चंद्रकांत पंडित को हटाकर कोच अभिषेक नायर को बनाया गया है, जो टीम के नया कप्तान को चुनने का फैसला करेंगे। अभिषेक नायर पहले गौतम गंभीर के साथ टीम में मेंटर के रूप में शामिल थे और अब वह दोबारा कोच बनाकर लौटे हैं टीम में बदलाव करेंगे। टीम ने शेन वॉटन को सहायक कोच और टिम साउदी को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। दिसंबर में होने वाली नीलामी मे ंकोलकाता सबसे ज्यादा 64.3 करोड़ की पर्स के साथ उतरेगी।
KKR Retention List For IPL 2026
रिटेन खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
KKR ने IPL इतिहास में कब-कब जीता खिताब?
- 2012-केकेआर ने सीएसके को हराया
- 2014-केकेआर ने पंजाब किंग्स को हराया
- 2024-केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
यह भी पढ़ें- कोलकाता नाइट राइडर्स को मिला नया गेंदबाजी कोच, टीम को IPL 2026 जिताने की खाई कसम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।